सरकार ने पीएम-किसान योजना के तहत ताजा 18वीं किस्त के तहत 9.58 करोड़ से अधिक किसानों को 20,657 करोड़ रुपये वितरित किए हैं। राज्यसभा में कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने बताया कि अगस्त-नवंबर 2024 की अवधि के लिए पीएम-किसान की 18वीं किस्त के तहत 9,58,97,635 किसानों को 20,657.36 करोड़ रुपये मिले हैं।
पीएम-किसान योजना फरवरी 2019 में शुरू की गई थी। इस योजना के तहत, किसानों के आधारकार्ड से संबद्ध बैंक खातों में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से तीन समान किस्तों में हर साल 6,000 रुपये दिए जाते हैं।’