Photo: ANI | Twitter
Pahalgam Terror Attack latest updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार सुबह सऊदी अरब से लौटने के बाद हवाई अड्डे पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद की स्थिति पर चर्चा के लिए आपात बैठक की। अधिकारियों के अनुसार, इस बैठक में विदेश सचिव विक्रम मिस्री भी शामिल रहे। इस भीषण आतंकवादी हमले के 24 घंटे के भीतर ही आंतकियों ने बॉर्डर पर घूसपैठ करने की कोशिश की। भारतीय सेना के सर्तक जवानों ने इस कोशिश को नाकाम कर दिया और दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया। सेना ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में बुधवार को नियंत्रण रेखा (LoC) पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया।
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में बुधवार को नियंत्रण रेखा (LoC) पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सेना ने कहा कि उत्तरी कश्मीर जिले के उरी नाला में घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई।
चिनार कोर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘23 अप्रैल 2025 को बारामूला में उरी नाले के सरजीवन के रास्ते दो-तीन ‘अज्ञात’ आतंकवादियों ने घुसपैठ की कोशिश की।’’ सेना ने कहा कि नियंत्रण रेखा पर तैनात सतर्क सैनिकों ने घुसपैठियों को चेतावनी दी और उन्हें रोका जिसके परिणामस्वरूप गोलीबारी हुई।
अधिकारियों ने बताया, ‘‘उरी सेक्टर में जारी घुसपैठ रोधी अभियान में दो आतंकवादी मारे गए हैं।” अभियान जारी है और भारी गोलीबारी हो रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्वदेश लौटते ही अधिकारियों ने तुरंत पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। घाटी में लंबे समय बाद पर्यटकों को निशाना बनाकर किए गए इस भीषण आतंकी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश और शोक की लहर है। अधिकारियों के अनुसार, आतंकवादियों ने मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के प्रमुख पर्यटन स्थल पहलगाम में हमला किया, जिसमें कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। मारे गए लोगों में ज्यादातर पर्यटक शामिल थे। मृतकों में दो विदेशी नागरिक—एक यूएई और एक नेपाल से—तथा दो स्थानीय नागरिक भी शामिल थे।
जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब की अपनी दो दिवसीय यात्रा को बीच में ही समाप्त करके स्वदेश लौटने का फैसला किया। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने सऊदी अरब द्वारा आयोजित आधिकारिक रात्रिभोज में भाग नहीं लिया।
इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकी हमले की निंदा की और कहा कि आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा। प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं घायल लोगों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा…उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा।’’
कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट ‘मिनी स्विटरलैंड’ नाम से मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन पर हुए आतंकवादी हमले में दो विदेशी और दो स्थानीय नागरिकों समेत 26 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे। यह 2019 में पुलवामा में हुए हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे बड़ा हमला है।
(PTI के इनपुट के साथ)