facebookmetapixel
E20 पेट्रोल सेफ, लेकिन इसके इस्तेमाल से घट सकता है माइलेज और एक्सेलेरेशन : महिंद्रा ऑटो CEOFlexi Cap Funds का जलवा, 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹3 लाख से ज्यादा; हर साल मिला 29% तक रिटर्नTerm Insurance Premiums: अभी नए युवाओं के लिए कौन सा टर्म इंश्योरेेंस प्लान सबसे बेहतर है?Reliance Jio के यूजर्स दें ध्यान! इन प्लान्स के साथ मिलेंगे Netflix, Amazon और JioHotstar फ्री, जानें डिटेल्सअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाटाटा शेयर को मिलेगा Gen-Z का बूस्ट! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, 36% अपसाइड का ​टारगेटJ&K के किसानों को बड़ी राहत! अब रेलवे कश्मीर से सीधे दिल्ली पार्सल वैन से पहुंचाएगा सेब, ‍13 सितंबर से सेवा शुरूITR Filing 2025: क्या इनकम टैक्स रिटर्न में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड से हुई आय के बारे में बताना जरूरी है?मुश्किल में अदाणी! रिश्वत केस सुलझाने की कोशिश ठप, आखिर क्यों आई ऐसी नौबतUP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटर

Pahalgam Terror Attack: प्रधानमंत्री मोदी ने NSA अजीत डोभाल और विदेश मंत्री संग की इमरजेंसी बैठक, LoC पर दो आंतकी ढेर

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह घाटी में लंबे समय बाद पर्यटकों को निशाना बनाकर किए गए इस भीषण आतंकी हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालने के लिए तुरंत जम्मू-कश्मीर पहुंचे।

Last Updated- April 23, 2025 | 10:39 AM IST
PM Modi Meet NSA
Photo: ANI | Twitter

Pahalgam Terror Attack latest updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार सुबह सऊदी अरब से लौटने के बाद हवाई अड्डे पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद की स्थिति पर चर्चा के लिए आपात बैठक की। अधिकारियों के अनुसार, इस बैठक में विदेश सचिव विक्रम मिस्री भी शामिल रहे। इस भीषण आतंकवादी हमले के 24 घंटे के भीतर ही आंतकियों ने बॉर्डर पर घूसपैठ करने की कोशिश की। भारतीय सेना के सर्तक जवानों ने इस कोशिश को नाकाम कर दिया और दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया। सेना ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में बुधवार को नियंत्रण रेखा (LoC) पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया।

LoC पर घूसपैठ की कोशिश में दो आंतकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में बुधवार को नियंत्रण रेखा (LoC) पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सेना ने कहा कि उत्तरी कश्मीर जिले के उरी नाला में घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई।

चिनार कोर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘23 अप्रैल 2025 को बारामूला में उरी नाले के सरजीवन के रास्ते दो-तीन ‘अज्ञात’ आतंकवादियों ने घुसपैठ की कोशिश की।’’ सेना ने कहा कि नियंत्रण रेखा पर तैनात सतर्क सैनिकों ने घुसपैठियों को चेतावनी दी और उन्हें रोका जिसके परिणामस्वरूप गोलीबारी हुई।

अधिकारियों ने बताया, ‘‘उरी सेक्टर में जारी घुसपैठ रोधी अभियान में दो आतंकवादी मारे गए हैं।” अभियान जारी है और भारी गोलीबारी हो रही है।

Also read: Pahalgam Terror Attack: ट्रंप ने जम्मू-कश्मीर हमले को बताया ‘बेहद दुखद’, पुतिन ने कहा ‘बर्बर अपराध’; जताया पूरा समर्थन

अधिकारियों ने पीएम मोदी को तुरंत पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्वदेश लौटते ही अधिकारियों ने तुरंत पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। घाटी में लंबे समय बाद पर्यटकों को निशाना बनाकर किए गए इस भीषण आतंकी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश और शोक की लहर है। अधिकारियों के अनुसार, आतंकवादियों ने मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के प्रमुख पर्यटन स्थल पहलगाम में हमला किया, जिसमें कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। मारे गए लोगों में ज्यादातर पर्यटक शामिल थे। मृतकों में दो विदेशी नागरिक—एक यूएई और एक नेपाल से—तथा दो स्थानीय नागरिक भी शामिल थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने बीच में छोड़ी सऊदी अरब की यात्रा

जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब की अपनी दो दिवसीय यात्रा को बीच में ही समाप्त करके स्वदेश लौटने का फैसला किया। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने सऊदी अरब द्वारा आयोजित आधिकारिक रात्रिभोज में भाग नहीं लिया।

इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकी हमले की निंदा की और कहा कि आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा। प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं घायल लोगों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा…उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा।’’

Also read: आतंकी हमले से सहमा कश्मीर: पहलगाम में 26 सैलानियों की गोली मारकर हत्या, हाल के वर्षों का सबसे भयानक हमला

पहलगाम आतंकी हमले में 26 सैलानियों की मौत

कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट ‘मिनी स्विटरलैंड’ नाम से मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन पर हुए आतंकवादी हमले में दो विदेशी और दो स्थानीय नागरिकों समेत 26 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे। यह 2019 में पुलवामा में हुए हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे बड़ा हमला है।

(PTI के इनपुट के साथ)

First Published - April 23, 2025 | 8:04 AM IST

संबंधित पोस्ट