भारत

भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के कारण 850 से अधिक उड़ानें रद्द, हवाईअड्डे बंद

ऑपरेशन सिंदूर के बाद, भारत के 16 हवाईअड्डों पर विमानन सेवाएं प्रभावित, विदेशी एयरलाइनों ने पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से परहेज किया

Published by
दीपक पटेल   
Last Updated- May 07, 2025 | 11:09 PM IST

भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाए जाने के बाद बुधवार को कई हवाई अड्डे बंद कर दिए गए। सूत्रों के अनुसार, उत्तर और पश्चिम भारत के करीब 16 हवाईअड्डों का संचालन 10 मई की सुबह तक बंद कर दिया गया है। इससे करीब 850 यात्री उड़ानें रद्द करनी पड़ी है।

देश की विभिन्न विमानन कंपनियों द्वारा जारी बयानों के अनुसार, 10 मई को सुबह 5.29 बजे तक बंद किए गए हवाईअड्डों में जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़, राजकोट, बीकानेर, धर्मशाला, ग्वालियर, किशनगढ़, राजकोट, शिमला और हिंडन शामिल हैं। हालांकि नागर विमानन मंत्रालय ने इस संबंध में अब तक कोई बयान जारी नहीं किया है।

विमानन उद्योग के सूत्रों ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि 10 मई की सुबह तक इन हवाईअड्डों के बंद होने के कारण करीब 850 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। विमानन विश्लेषण फर्म सिरियम के अनुसार, इंडिगो, एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, स्पाइसजेट और अकासा एयर इन हवाई अड्डों से 7 से 9 मई के बीच 854 साप्ताहिक उड़ानों का संचालन करने वाली थीं। मगर इनमें से कोई भी विमानन कंपनी इन सभी मार्गों पर उड़ानों का संचालन नहीं करती है। (शेष पृष्ठ 2 पर)

भारत की इस सैन्य कार्रवाई के कारण कई विदेशी विमानन कंपनियों ने पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र से परहेज किया है। उदाहरण के लिए, वियतनाम एयरलाइंस का हनोई-लंदन मार्ग सोमवार को पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र से होकर गुजरा था, लेकिन बुधवार को उसने अपना मार्ग बदलकर गुजरात एवं यूएई हवाई क्षेत्र से होते हुए लंदन के लिए उड़ान भरी।

इसी प्रकार जजीरा एयरवेज की ढाका-कुवैत सिटी उड़ान ने मंगलवार को पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल किया था लेकिन बुधवार को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए उसने गुजरात-यूएई मार्ग का इस्तेमाल किया। ताइवान के ताइपेई और तुर्की के इस्तांबुल के बीच तुर्की एयरलाइंस की उड़ान अब तक पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल कर रही थी। मगर बुधवार को उसने पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से परहेज करते हुए गुजरात-यूएई मार्ग का इस्तेमाल किया।

देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो ने बताया कि उसने विमानन अधिकारियों के निर्देश के बाद श्रीनगर, जम्मू, लेह, अमृतसर, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर, जोधपुर, ग्वालियर, किशनगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली 165 से अधिक उड़ानें 10 मई को सुबह 5:29 बजे तक रद्द कर दी हैं। विमानन कंपनी ने कहा, ‘अन्य क्षेत्रों के लिए भी समय-सारणी में बदलाव किया जा सकता है।’ उसने यात्रियों को सलाह दी है कि यात्रा के लिए हवाई अड्डे पर जाने से पहले अपनी उड़ान स्थिति की जांच कर लें। विमानन कंपनी ने कहा कि प्रभावित ग्राहकों को टिकट की पूरी रकम वापस की जा रही है अथवा उन्हें यात्रा की तिथि बदलने की मुफ्त सुविधा दी जा रही है।

इंडिगो ने कहा कि उसने 10 मई की सुबह तक 165 उड़ानें रद्द कर दी हैं। हालांकि, सीरियम के आंकड़ों से पता चलता है कि वह 7 से 9 मई के बीच प्रभावित हवाई अड्डों से 452 उड़ानों का संचालन करने वाली थी। एयर इंडिया ने भी पुष्टि की है कि उसने हवाई अड्डे बंद होने की सरकारी सूचना के मद्देनजर 10 मई को सुबह 5:29 बजे तक जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं। अमृतसर जाने वाली दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया। विमानन कंपनी अपने यात्रियों को यात्रा तिथि नए सिरे से निर्धारित करने के लिए शुल्क में एकबारगी छूट अथवा पूरी रकम वापस करने की पेशकश कर रही है। सीरियम के आंकड़ों से पता चलता है कि एयर इंडिया 7 से 9 मई के बीच इन हवाई अड्डों से कुल 182 उड़ानों का संचालन करने वाली थी।

एयर इंडिया की सहायक कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी एयरपोर्ट अधिकारियों के निर्देशों का हवाला देते हुए 10 मई की सुबह तक अमृतसर, ग्वालियर, जम्मू, श्रीनगर और हिंडन से उड़ानें निलंबित कर दी हैं। सीरियम के आंकड़ों से पता चलता है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस 7 से 9 मई के बीच इन हवाई अड्डों से कुल 137 उड़ानों का संचालन करने वाली थी।

अकासा एयर ने हवाई अड्डा बंद होने का हवाला देते हुए श्रीनगर से आने-जाने वाली सभी सेवाएं रद्द कर दी है। स्पाइसजेट ने 10 मई की सुबह तक लेह, श्रीनगर, जम्मू, कांडला, अमृतसर और धर्मशाला से आने-जाने वाली उड़ानें रोक दी हैं। सीरियम के आंकड़ों से पता चलता है कि 7 से 9 मई के बीच इन हवाई अड्डों से अकासा एयर 12 और स्पाइसजेट 71 उड़ानों का संचालन करने वाली थीं।

First Published : May 7, 2025 | 11:09 PM IST