Delhi pollution: घने कोहरे और वायु प्रदूषण के कारण सोमवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर दोपहर 2 बजे तक आने और जाने वाली 370 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुईं। फ्लाइट रडार24 के आंकड़ों के अनुसार इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लगभग 110 उड़ानें देर से आईं जबकि 269 से अधिक विमानों को उड़ान भरने में देर हुई।
आईजीआई एयरपोर्ट पर विमानों के संचालन का प्रबंधन करने वाले जीएमआर समूह के दिल्ली इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने कहा, ‘कम दृश्यता के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। अपनी उड़ान के बारे में सटीक जानकारी हासिल करने के लिए यात्री संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें।’
इसी प्रकार एयर इंडिया ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘दिल्ली और उत्तर भारत में कम दृश्यता के कारण विमानों का संचालन आज प्रभावित हो रहा है। एयरपोर्ट जाने के लिए यात्री घर से थोड़ा जल्दी निकलें। घर से निकलने से पहले अपनी फ्लाइट के बारे में भी जानकारी अवश्य कर लें।’
विमानन विश्लेषक फर्म सिरियम के अनुसार दिल्ली हवाई अड्डे पर इंडिगो एयरलाइन प्रति दिन सबसे अधिक 490 और एयर इंडिया 430 विमानों का संचालन करती है। स्पाइस जेट के विभिन्न जगहों के लिए 62 विमान हर रोज यहां उड़ान भरते और उतरते हैं।
स्पाइस जेट ने भी एक्स पर पोस्ट कर अपने विमानों के देर से उड़ने और उतरने के बारे में जानकारी साझा की और यात्रियों को सचेत किया, जबकि इंडिगो ने रविवार रात को ही जानकारी साझा करते हुए कहा था कि धुंध के कारण दृश्यता स्थिति बहुत खराब है। नतीजतन इससे विमानों का संचालन प्रभावित हो सकता है। कंपनी ने कहा, ‘यात्री घर से हवाई अड्डे के लिए थोड़ा जल्दी निकलें और अपनी फ्लाइट की स्थिति का पता जरूर कर लें।’