facebookmetapixel
‘हम ब्लैकमेल नहीं होने वाले’, टैरिफ पर EU और ब्रिटेन का ट्रंप को जवाब: यह फैसला रिश्तों में दरार डालेगाQ3 Preview: घरेलू बिक्री बढ़ी, दवा कंपनियों की Q3 आमदनी में 8-11% तक उछालUPI को ग्लोबल बनाने की जरूरत, छोटे मर्चेंट्स के लिए सेटलमेंट को सही करना जरूरी: Pay10 के फाउंडरवर्कप्लेस पर तेजी से बढ़ रहा है AI का इस्तेमाल, लेकिन ट्रेनिंग में पीछे छूट रही हैं कंपनियां: रिपोर्टMauni Amavasya 2026: प्रयागराज में संगम पर उमड़ी करोड़ों की श्रद्धालुओं की भीड़, शंकराचार्य विवाद में फंसेदुनिया भर में बढ़ रही भारतीय दवाओं की मांग, नाइजीरिया और ब्राजील बने नए बड़े ठिकानेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय करेंगे Q3 नतीजे और ग्लोबल संकेतMCap: मार्केट में SBI और Infosys का जलवा, Reliance समेत कई कंपनियों की वैल्यू में गिरावटनेविल टाटा की सर रतन टाटा ट्रस्ट में नियुक्ति की कोशिश फिर फेल, बोर्ड मीटिंग क्वोरम पूरा न होने से रद्दत्योहारी रफ्तार से दौड़ा ऑटो सेक्टर, Q3FY26 में कमाई के नए रिकॉर्ड के संकेत

Odisha Bypoll Result: झारसुगुडा उपचुनाव की मतगणना में बीजद उम्मीदवार 15,000 वोटों से आगे

Last Updated- May 13, 2023 | 12:02 PM IST
Naveen Patnaik

ओडिशा की झारसुगुड़ा विधानसभा सीट के उपचुनाव में शनिवार को छठे दौर की मतगणना के बाद सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) की उम्मीदवार दीपाली दास अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी तंकाधर त्रिपाठी से 15,751 मतों से आगे हैं। एक निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी।

निर्वाचन आयोग के अधिकारी के मुताबिक, बीजद उम्मीदवार को 35,609, जबकि भाजपा उम्मीदवार को 19,858 वोट मिले हैं। कांग्रेस उम्मीदवार तरुण पांडेय 1948 मतों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

कुल 2.21 लाख मतदाताओं में से 79.21 प्रतिशत ने 10 मई को हुए उपचुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की 29 जनवरी को कथित तौर पर एक पुलिसकर्मी ने हत्या कर दी थी, जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया गया।

ओडिशा में 147-सदस्यीय विधानसभा में बीजद के 113 सदस्य हैं, विपक्षी दल भाजपा और कांग्रेस के पास क्रमशः 22 और नौ सदस्य हैं। विधानसभा में एक सदस्य मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) का है, जबकि एक निर्दलीय सदस्य भी है।

ये भी पढ़ें: Karnataka Election Results Live: रुझानों में स्पष्ट बहुमत के रास्ते पर कांग्रेस, 114 सीटों पर आगे, भाजपा-71 और जेडी(एस) 32 सीटों पर

First Published - May 13, 2023 | 11:56 AM IST

संबंधित पोस्ट