भारत

अब नोएडा एक्सटेंशन तक दौड़ेगी ग्रेनो वेस्ट मेट्रो, नए रूट पर ये होंगे 11 नए स्टेशन

Aqua Line Metro Expansion: नए कॉरिडोर पर नोएडा सेक्टर-61 स्टेशन NMRC की Aqua Line और DMRC की Blue Line के बीच इंटरचेंज स्टेशन के रूप में काम करेगा।

Published by
अंशु   
Last Updated- February 06, 2024 | 4:22 PM IST

Aqua Line Metro Expansion: नोएडा आने-जाने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) ने सोमवार को नोएडा एक्सटेंशन में एक्वा लाइन कॉरिडोर (Aqua Line corridor) के विस्तार के लिए पेश की गई रिवाइज डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) को मंजूरी दे दी। इस क्षेत्र में एक्वा लाइन कॉरिडोर के विस्तार से लाखों लोगों को फायदा होगा। अब DPR को उत्तर प्रदेश सरकार और भारत सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। बता दें कि नोएडा एक्सटेंशन को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के नाम से भी जाना जाता है।

सेक्टर 51-52 से नहीं, नोएडा सेक्टर 61 मेट्रो स्टेशन से जुड़ेगी एक्वा लाइन मेट्रो

NMRC के प्रबंध निदेशक (MD) लोकेश एम ने कहा, “DPR में 2,991.60 करोड़ रुपये की लागत से 11 स्टेशनों के साथ 17.43 किलोमीटर लंबे मार्ग का प्रस्ताव रखा गया है, जो नोएडा सेक्टर-51 को नॉलेज पार्क वी (ग्रेटर नोएडा) से जोड़ेगा।

इस नए कॉरिडोर पर नोएडा सेक्टर-61 मेट्रो स्टेशन NMRC की एक्वा लाइन (Aqua Line) और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) की ब्लू लाइन (Blue Line) के बीच इंटरचेंज स्टेशन के रूप में काम करेगा।

Also read: Paytm Share Price: उठ खड़ा हुआ Paytm का शेयर! 3 दिन लोअर सर्किट के बाद आज 6% चढ़ा

नए कॉरिडोर में होंगे ये 11 स्टेशन

एक्वा लाइन के सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन से नया रूट शुरू होकर ब्लू लाइन के सेक्टर-61 मेट्रो स्टेशन तक जाएगा। इस नए कॉरिडोर पर 11 नए स्टेशन बनाए जाएंगे।

1) नोएडा सेक्टर 61 (नए मेट्रो कॉरिडोर में ब्लू लाइन और एक्वा लाइन का इंटरचेंज बनेगा)
2) सेक्टर-70 स्टेशन
3) सेक्टर-122
4) सेक्टर-123
5) सेक्टर-4 ग्रेटर नोएडा
6) सेक्टर-12 इकोटेक
7) सेक्टर-2 ग्रेटर नोएडा
8) सेक्टर-3, ग्रेटर नोएडा
9) सेक्टर-10 ग्रेटर नोएडा
10) सेक्टर-12 ग्रेटर नोएडा
11) नॉलेज पार्क-5 ग्रेटर नोएडा

Also read: BLS E-Services की Listing से निवेशकों की लगी लॉटरी, 126% प्रीमियम के साथ 305 रुपये पर लिस्ट

यात्रियों को आने-जाने में नहीं होगी परेशानी

NMRC के प्रबंध निदेशक (MD) लोकेश एम ने मौजूदा एक्वा लाइन और डीएमआरसी की ब्लू लाइन की इंटरकनेक्टिविटी पर जोर देते हुए इस प्रोजेक्ट के महत्व पर प्रकाश डाला। इस कॉरिडोर से नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट और ग्रेटर नोएडा के यात्रियों को लाभ होने की उम्मीद है, जिससे नोएडा और दिल्ली को तेज और अधिक सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके अतिरिक्त, प्रोजेक्ट का लक्ष्य इस रूट पर सड़क यातायात की भीड़ को कम करना है। बता दें कि लंबे समय से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले हाउसिंग सोसायटी के लोग नोएडा एक्सटेंशन में मेट्रो की मांग कर रहे थे। इसके लिए प्रदर्शन भी हुए हैं।

First Published : February 6, 2024 | 4:22 PM IST