भारत

North East Express Train Accident: बिहार में बड़ा ट्रेन हादसा, 4 लोगों की मौत, राहत ट्रेन से कामख्या के लिए निकले यात्री

मृतकों की संख्या चार है और 40 यात्री घायल हुए हैं। उचित जांच के बाद ही डिब्बों के पटरी से उतरने का कारण सामने आ पाएगा।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 12, 2023 | 10:42 AM IST

दिल्ली-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (Delhi-Kamakhya North East Express) के छह डिब्बे बुधवार रात को बिहार के बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन के पास पटरी से उतर गए जिससे कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए रघुनाथपुर पहुंचे हैं, जहां दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनस से आ रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए।

प्रकाश ने ‘पीटीआई-भाषा’ की वीडियो सेवा को बताया, ”मृतकों की संख्या चार है और 40 यात्री घायल हुए हैं। उचित जांच के बाद ही डिब्बों के पटरी से उतरने का कारण सामने आ पाएगा। फिलहाल हमारी प्राथमिकता पटरी को खाली कराना है। जब तक सामान्य यातायात बहाल नहीं हो जाता, ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित रहेगा।” पहले घायलों की संख्या 70 बताई गई थी।

रेल पटरी को किसी तरह का नुकसान पहुंचाए जाने के संवाददाताओं के सवाल पर प्रकाश ने कहा, “जांच पूरी होने के बाद ही हम संभावित कारण पर बात कर सकते हैं।”

असम में गुवाहाटी के समीप कामख्या जाने वाली ट्रेन के उन सभी यात्रियों को बृहस्पतिवार तड़के एक राहत ट्रेन से रवाना किया गया, जो आगे की यात्रा करने की स्थिति में थे। पटरियों को साफ करने के लिए क्रेन और धातु काटने वाले उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : Operation Ajay: इजराइल में फंसे भारतीयों को वापस लाएगा भारत, सरकार ने ‘ऑपरेशन अजय’ लॉन्च किया

इस हादसे में ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं, जिसमें से कुछ पलट भी गए हैं। इस बीच, ज्यादातर घायलों का इलाज बक्सर शहर और आरा के अस्पतालों में किया जा रहा है। गंभीर रूप से घायल आठ यात्रियों को पटना स्थित एम्स ले जाया गया है।

बक्सर से सांसद केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने एम्स के निदेशक के साथ बातचीत का एक वीडियो भी साझा किया है। चौबे को बताया गया कि सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराए गए घायलों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं।

First Published : October 12, 2023 | 10:35 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)