भारत

NEET PG Exam 2024: कब तक जारी होगी नीट पीजी एग्जाम की डेट? शिक्षा मंत्री ने दिया जवाब

NEET PG परीक्षा की तारीख की घोषणा अगले दो दिन में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE) की ओर से की जाएगी। NEET PG 2024 के उम्मीदवार इसे natboard.edu.in पर देख सकते हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 30, 2024 | 3:32 PM IST

NEET PG Exam 2024: नीट पेपर लीक विवाद के बीच यूनियन एजुकेशन मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट (NEET PG) एग्जाम डेट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी बात कही है। प्रधान ने शनिवार को जानकारी दी कि NEET PG परीक्षा की तारीख की घोषणा अगले दो दिन में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE) की ओर से की जाएगी। NEET PG 2024 के उम्मीदवार इसे natboard.edu.in पर देख सकते हैं।

नीट पेपर लीक के कारण स्थगित हुआ एग्जाम

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया था कि हाल ही में देश में परीक्षाओं की निष्पक्षता पर उठे सवालों के कारण NEET PG परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। इसके बाद, भारतीय चिकित्सा संघ (IMA) के प्रतिनिधियों ने नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन के अध्यक्ष से मुलाकात की और NEET PG की परीक्षा रद्द होने के बाद अभ्यर्थियों को हो रही समस्याओं के बारे में जानकारी दी। प्रधान की यह टिप्पणी NTA द्वारा तीन रद्द की गई परीक्षाओं के लिए संशोधित तिथियों की घोषणा के एक दिन बाद आई है।

सीबीआई की छापेमारी

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) प्रश्नपत्र लीक मामले में गुजरात में सात स्थानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चार जिलों – आनंद, खेड़ा, अहमदाबाद और गोधरा में संदिग्धों के परिसरों पर सुबह छापेमारी की कार्रवाई शुरू की गई।

नीट-यूजी परीक्षा

एनटीए ने देश भर के सरकारी और निजी संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए नीट-यूजी परीक्षा आयोजित की थी। इस साल पांच मई को कुल 571 शहरों के 4,750 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा में 23 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

UGC NET का भी हुआ था पेपर लीक

UGC-NET, जो 18 जून को आयोजित होने के एक दिन बाद रद्द कर दी गई थी क्योंकि शिक्षा मंत्रालय को पेपर लीक होने की जानकारी मिली थी, अब 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी। प्रधान ने कहा था कि नीट का पेपर डार्कनेट पर लीक हुआ था और टेलीग्राम ऐप पर प्रसारित किया गया था। इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है।

जून महीने में होने वाली वे परीक्षाएं जो रद्द कर दी गईं थीं या स्थगित कर दी गईं थीं, उनमें UGC-NET 2024, CSIR UGC NET और NCET की परीक्षा शामिल है।

 

First Published : June 30, 2024 | 3:20 PM IST