facebookmetapixel
कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैपसाल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्कMarket Outlook: इस हफ्ते बाजार में रुझान तय करेंगे मैक्रो डेटा और FII ट्रेडिंगUS Venezuela Attack: कौन हैं Nicolás Maduro? जिनके पकड़े जाने का दावा अमेरिका ने कियाWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का कहर, IMD ने जारी की चेतावनीUP: लखनऊ में बनेगी AI सिटी, उत्तर प्रदेश को मिलेगा ग्लोबल टेक पहचानHealth Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदार

Mann Ki Baat: बगैर तनाव लिए सकारात्मक सोच के साथ परीक्षा दें, PM Modi का छात्रों को संदेश

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस साल ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम को नए तरीके से प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया औ विशेषज्ञों के साथ आठ अलग-अलग संस्करण इसमें शामिल किए गए।

Last Updated- February 23, 2025 | 2:37 PM IST
Prime Minister Narendra Modi
Prime Minister Narendra Modi (PTI)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बोर्ड की परीक्षाओं के लिए रविवार को छात्रों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें बगैर किसी तनाव के तथा सकारात्मक सोच के साथ परीक्षाएं देने का संदेश दिया।

आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 119वीं कड़ी में उन्होंने ‘परीक्षा पे चर्चा’ के वार्षिक आयोजन का भी उल्लेख किया और इस बात पर खुशी जताई कि यह कार्यक्रम ‘एग्जाम वॉरियर्स’ के लिए एक संस्थागत रूप लेता जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह बोर्ड परीक्षाओं का समय है। मैं अपने युवा-साथियों यानी ‘एग्जाम वॉरियर्स’ को उनकी परीक्षाओं के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। आप बिना कोई तनाव लिए पूरे सकारात्मक भाव के साथ अपनी परीक्षाएं दीजिए।’’

मोदी ने कहा, ‘‘हर वर्ष ‘परीक्षा पे चर्चा’ में हम अपने ‘एग्जाम वॉरियर्स’ से परीक्षाओं से जुड़े अलग-अलग विषयों पर बात करते हैं। मुझे खुशी है कि अब यह कार्यक्रम एक संस्थागत रूप लेता जा रहा है और इसमें नए-नए विशेषज्ञ भी जुड़ते चले जा रहे हैं।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि इस साल ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम को नए तरीके से प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया औ विशेषज्ञों के साथ आठ अलग-अलग संस्करण इसमें शामिल किए गए।

उन्होंने कहा कि इनमें परीक्षाओं के अलावा स्वास्थ्य देखभाल और मानसिक स्वास्थ्य के अलावा खान-पान जैसे विषयों को भी शामिल किया गया। मोदी ने कहा कि साथ ही पिछले ‘टॉपर्स’ ने भी अपने विचार और अनुभव सभी के साथ साझा किए। प्रधानमंत्री ने कहा कि बहुत से युवाओं, उनके परिजनों और शिक्षकों ने उन्हें पत्र लिखकर बताया है कि ये नए तरीके उन्हें बहुत ही पसंद आए क्योंकि इसमें हर विषय पर विस्तार से चर्चा की गई।

उन्होंने कहा कि बहुत सारे लोगों को इस कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली की सुंदर नर्सरी में किया जाना भी बहुत पसंद आया। मोदी ने उन छात्रों से ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के संस्करणों को देखने का अनुरोध किया, जिन्होंने अभी तक इन्हें नहीं देखा है। उन्होंने कहा, ‘‘एक बार फिर अपने ‘एग्जाम वॉरियर्स’ को मेरा यही संदेश है….‘बी हैप्पी एंड स्ट्रेस फ्री’ (खुश और तनावमुक्त रहिए)।’’

First Published - February 23, 2025 | 2:37 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट