भारत

PMSSY के तहत 22 AIIMS की स्थापना को दी गई मंजूरी: मांडविया

Published by
भाषा
Last Updated- February 03, 2023 | 1:52 PM IST

सरकार ने शुक्रवार को बताया कि प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाई) के तहत पूरे देश में 22 नए एम्स की स्थापना को मंजूरी दी गई है।

लोकसभा में सुधीर गुप्ता और धैर्यशील संभाजीराव माणे के प्रश्न के लिखित उत्तर में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. मनसुख मांडविया ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मंजूर किये गए 22 एम्स में से भोपाल (मध्य प्रदेश), भुवनेश्वर (ओडिशा), जोधपुर (राजस्थान), पटना (बिहार), रायपुर (छत्तीसगढ़) और ऋषिकेश (उत्तराखंड) स्थित छह एम्स पूर्णत: कार्य कर रहे हैं। मांडविया ने कहा कि शेष 16 एम्स परिचालन के विभिन्न चरणों में हैं।

उन्होंने बताया कि इन 22 एम्स से देश की स्वास्थ्य देखरेख प्रणाली में एमबीबीएस की 2475 सीट और 18250 बिस्तरों की संख्या बढ़ जाएगी।

मंत्री ने कहा कि 22 एम्स में से अवन्तीपोरा (कश्मीर), रेवाड़ी (हरियाणा) और दरभंगा (बिहार) को छोड़कर शेष 19 में अभी एमबीबीएस पाठ्यक्रम चलाया जा रहा है।

First Published : February 3, 2023 | 1:52 PM IST