देवेंद्र फडणवीस ने आज भव्य शपथ ग्रहण समारोह के दौरान महाराष्ट्र के 21वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। इस दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी। शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और एनडीए नेता मौजूद रहे।
शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और एनसीपी नेता अजीत पवार ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। कई दिनों की अनिश्चितता के बाद शिंदे ने डिप्टी सीएम का पद स्वीकार किया। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री का पद बीजेपी को दिए जाने से शिंदे नाराज थे।
यह शपथ ग्रहण समारोह महाराष्ट्र की राजनीति में एक महत्वपूर्ण क्षण माना जा रहा है। फडणवीस, शिंदे और पवार ने बुधवार को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिलकर महायुति सरकार बनाने का दावा पेश किया था। उन्होंने गठबंधन सहयोगियों के समर्थन पत्र सौंपे।
फडणवीस ने महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। 288 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी ने 132 सीटें जीतीं, जबकि महायुति गठबंधन को कुल 230 सीटों पर बहुमत मिला। फडणवीस को आरएसएस का भी समर्थन प्राप्त है, जिससे उनकी स्थिति और मजबूत हुई है।
इस शपथ ग्रहण के साथ ही महाराष्ट्र में बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के महायुति गठबंधन ने सरकार बनाने की औपचारिक शुरुआत कर दी है। समारोह में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण में बॉलीवुड हस्तियां शामिल
शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे मौजूद हैं। रणबीर कपूर, बोनी कपूर और उनकी बेटियां जान्हवी और खुशी कपूर, और रणवीर सिंह भी इस मौके पर पहुंचे हैं। देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने कहा, “आज का दिन बेहद खास है। देवेंद्र जी छठी बार विधायक बने हैं और तीसरी बार मुख्यमंत्री पद संभालने जा रहे हैं। हमें इस पर गर्व है, लेकिन जिम्मेदारी का एहसास और बड़ा हो गया है।” देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने का यह कार्यक्रम मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित किया जा रहा है।
महाराष्ट्र चुनाव नतीजे
महाराष्ट्र चुनाव नतीजों में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया। 20 नवंबर को हुए चुनाव में बीजेपी ने 288 में से 132 सीटें जीतीं, जो राज्य में उसका अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। अपने सहयोगियों – एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी के साथ, महायुति गठबंधन को 230 सीटों की मजबूत बहुमत मिली है।