मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (फाइल फोटो)
जापान मध्य प्रदेश में आयोजित होने जा रहे वैश्विक निवेशक सम्मेलन 2025 में साझेदार देश के रूप में शिरकत करेगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को बताया कि राजधानी भोपाल में 24-25 फरवरी को आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में जापान साझेदार मुल्क होगा। मुख्यमंत्री आगामी 27 जनवरी से एक फरवरी तक निवेश आकर्षित करने के लिए जापान की यात्रा पर जा रहे हैं।
निवेशक सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार युद्ध स्तर पर सुसंगत नीतियों के निर्माण के काम में लगी हुई है। मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि 11 विभागों को कहा गया है कि वे निवेशक सम्मेलन के पहले 21 प्रमुख नीतियों को पूरी तरह तैयार कर लें। इनमें मध्य प्रदेश निवेश संवर्द्धन नीति 2025, एमपी लॉजिस्टिक्स पॉलिसी, एमपी निर्यात संवर्द्धन और ओडीओपी पॉलिसी 2025 शामिल हैं। इसके अलावा सूक्ष्म, लघु और मझोले उपक्रम विभाग एमएसएमई डेवलपमेंट पॉलिसी 2025, एमपी एमएसएमई लैंड डेवलपमेंट अलॉटमेंट पॉलिसी 2025 और एमपी स्टार्ट अप पॉलिसी पर काम कर रहा है।
नवीनीकरण ऊर्जा से संबंधित नीतियों में एमपी पंप हाइड्रो स्टोरेज पॉलिसी 2025, मध्य प्रदेश बायोफ्यूल प्रमोशन पॉलिसी 2025 और एमपी अर्बन गैस डिस्ट्रिब्यूशन पॉलिसी पर काम हो रहा है।
इनके अलावा मध्य प्रदेश सेमी कंडक्टर पॉलिसी, एमपी ड्रोन प्रमोशन पॉलिसी, एमपी एविएशन पॉलिसी सहित कई विभागों की नीतियों को तेजी से अंतिम रूप दिया जा रहा है ताकि वैश्विक निवेशक सम्मेलन के अवसर पर निवेश संबंधी प्रस्तावों को तेजी से अमली जामा पहनाया जा सके।