Lok Sabha Election 2024: लोक सभा चुनावों के चौथे चरण में 10 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों की 96 लोक सभा सीट पर सोमवार को दोपहर 1 बजे तक करीब 40.32 फीसदी वोटिंग हुई। चुनाव आयोग ने यह जानकारी दी।
चुनाव आयोग के मुताबिक, दोपहर 1 बजे तक जम्मू-कश्मीर में सबसे कम 23.57 फीसदी और पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 51.87 फीसदी वोटरों ने अपना वोट डाला। बात करें अन्य राज्यों की तो आंध्र प्रदेश में 40.26 फीसदी, बिहार में 34.44 फीसदी, झारखंड में 43.80 फीसदी, मध्य प्रदेश में 48.52 फीसदी, महाराष्ट्र में 30.85 फीसदी, ओडिशा में 39.30 फीसदी, तेलंगाना में 40.38 फीसदी और उत्तर प्रदेश में 39.68 फीसदी वोटिंग हुई।
चौथे चरण की 96 लोकसभा सीट पर कुल 1,717 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस दौर में 8.73 करोड़ महिलाओं सहित 17.70 करोड़ से अधिक पात्र मतदाता 1.92 लाख मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इन मतदान केंद्रों पर 19 लाख से अधिक मतदान अधिकारी तैनात किए गए हैं।
Also read: वित्त वर्ष 2018-19 से 2023-24 के बीच FTA भागीदारों से भारत का आयात 38 प्रतिशत बढ़ा: GTRI
तेलंगाना की सभी 17 लोकसभा सीट, आंध्र प्रदेश की 25, उत्तर प्रदेश की 13, बिहार की पांच, झारखंड की चार, मध्य प्रदेश की आठ, महाराष्ट्र की 11, ओडिशा की चार, पश्चिम बंगाल की आठ सीट और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर मतदान हो रहा है। अनुच्छेद 370 के कुछ प्रावधानों को निरस्त किये जाने के बाद कश्मीर में यह पहला बड़ा चुनाव है।
लोकसभा चुनाव के पहले तीन चरणों में मतदान प्रतिशत क्रमशः 66.14 प्रतिशत, 66.71 प्रतिशत और 65.68 प्रतिशत था। आयोग का मानना है कि 2019 के संसदीय चुनावों की तुलना में पिछले तीन चरणों में कम मतदान का एक कारण लू है।
(भाषा के इनपुट के साथ)