भारत

J-K: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

अधिकारी ने बताया कि दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है, इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 15, 2024 | 8:37 AM IST

जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के एक सुदूर गांव में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

सुरक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस और सेना ने शनिवार शाम मेंढर उपमंडल के गुरसाई टॉप के पास स्थित पठानतीर इलाके में संयुक्त तलाश अभियान शुरू किया था।

उन्होंने बताया कि संयुक्त टीम जब आतंकवादियों की तलाश कर रही थी तभी आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

अधिकारी ने बताया कि दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है, इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।

First Published : September 15, 2024 | 8:37 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)