भारत

IT Dept ने दिल्ली में हवाला कारोबारियों, क्रिप्टोकरेंसी से लेनदेन करने वालों के ठिकानों पर मारे छापे

Published by
भाषा
Last Updated- April 28, 2023 | 2:35 PM IST

हवाला और क्रिप्टोकरेंसी के जरिये विदेशों में करोड़ों रुपये भेजने के मामले में आयकर विभाग ने शुक्रवार को अनेक हवाला कारोबारियों के परिसरों पर छापेमारी की।

सूत्रों ने बताया कि विभाग कर चोरी का पता लगाने के लिए दिल्ली-एनसीआर में छह-सात परिसरों पर छापेमारी कर रहा है।

उन्होंने बताया कि कुछ हवाला कारोबारी, उनके सहयोगी और उनकी मदद से करोड़ों रुपये हवाला और क्रिप्टोकरेंसी मार्ग से विदेश भेजने वालों पर विभाग की नजर है। विभाग पुरानी दिल्ली और कुछ अन्य स्थानों पर इनके दफ्तरों से दस्तावेज जुटा रहा है।

First Published : April 28, 2023 | 2:35 PM IST