facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

Indian Parliament: राज्यसभा में बहुराज्य सहकारी समिति संशोधन विधेयक मंजूर

देश में करीब 1500 बहुराज्य सहकारी संस्थाएं हैं। इनमें से ज्यादार महाराष्ट्र में हैं।

Last Updated- August 01, 2023 | 10:57 PM IST
rajyasabha member on a debate during a winter session

संसद के उच्च सदन ने मंगलवार को बहु राज्य सहकारी समिति संशोधन विधेयक 2022 को मंजूरी दे दी। बहु राज्य सहकारी समिति अधिनियम 2002 में संशोधन के प्रावधान वाले इस विधेयक का उद्देश्य सहकारी समितियों के कामकाज को बेहतर, ज्यादा पारदर्शी व जवाबदेह बनाना और उनकी चुनाव प्रक्रिया में सुधार लाना है। इस विधेयक को लोकसभा ने गत सप्ताह मंजूरी दी थी।

देश में करीब 1500 बहुराज्य सहकारी संस्थाएं हैं। इनमें से ज्यादार महाराष्ट्र में हैं। इस संशोधन में एक प्रमुख प्रावधान यह है कि बहुराज्स सहकारी समितियां नियमित समय में बैठकें नहीं करती हैं तो केंद्र सरकार के पास इनके बोर्ड को भंग करने का अधिकार मिल जाएगा।

इससे सहकारी समितियों को धन जुटाने में मदद मिलेगी। इस विधेयक में बहुराज्य सहकारी समितियों की कार्य करने के तरीके को बेहतर बनाया गया है। इस विधेयक में सहकारी चुनाव प्राधिकरण, सहकारी सूचना अधिकारी और सहकारी लोकपाल के लिए भी प्रावधान है। चुनाव प्राधिकरण यह सुनिश्चित करेगा कि यह चुनाव निष्पक्ष, स्वतंत्र और समयबद्ध हों। इससे इनमें शिकायतें और कदाचार की घटनाएं कम होंगी।

First Published - August 1, 2023 | 10:57 PM IST

संबंधित पोस्ट