जैसे-जैसे Festival Season रफ्तार पकड़ रहा है, भारतीय उपभोक्ताओं का विश्वास बढ़ता जा रहा है। डेलॉइट (Deloitte) के एक अध्ययन में कहा गया है कि 56 प्रतिशत उपभोक्ता विलासिता (लग्जरी) वाले उत्पादों पर खर्च करने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा, 49 प्रतिशत उपभोक्ताओं का मानना है कि निकट भविष्य में अप्रत्याशित खर्च को भी वे आसानी से मैनेज कर सकते हैं।
इसी अध्ययन में 75 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने बताया कि पिछले साल से उनकी वित्तीय स्थिति में सुधार हुआ है। इसमें कहा गया है कि यह नया आत्मविश्वास लग्जरी ब्रांडों, विदेशी यात्रा और नए वाहनों की खरीदारी में रुचि बढ़ा रहा है।
खाने-पीने की चीजों, किराना प्रोडक्ट्स और टिकाऊ वस्तुओं की बढ़ती कीमतें भी भारतीय उपभोक्ताओं की खरीदारी पर कोई असर नहीं डाल पाई हैं। कम से कम 55 प्रतिशत उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं के लिए पॉपुलर ब्रांड में निवेश करने के इच्छुक हैं, जबकि 57 प्रतिशत फूड और किराने के सामान के लिए प्रीमियम सामग्री पर पैसे खर्च करने को तैयार हैं।
Also Read: बैंक कर्ज में जोखिम बढ़ने के संकेत नहीं : पात्र
शॉर्ट-टर्म में, उपभोक्ता खर्च बढ़ना तय है। यह खर्च विशेष रूप से कपड़े, पर्सनल केयर, इंटरटेनमेंट , मनोरंजन और घूमने-फिरने के लिए बढ़ेगा।
बता दें कि इस सर्वे में 24 देशों से सैंपल लिया गया है जिसमें सभी देशों के 1,000 वयस्क शामिल हैं।
इसके अलावा, 77 प्रतिशत भारतीय उपभोक्ता आने वाले खर्च के बारे में कोई चिंता नहीं जताई, जो एक मजबूत त्योहारी सीजन का संकेत है। भविष्य को देखते हुए, 60 प्रतिशत लोगों को अगले वर्ष में बेहतर वित्त की उम्मीद है, और 59 प्रतिशत लोग अगले पांच वर्षों के भीतर अपना सबसे बेहतरीन जीवन जीने की कल्पना करते हैं।
Also Read: कंपनियों में रोजगार की वृद्धि दर तेजी से घटी
डेलॉइट एशिया पैसिफिक में पार्टनर और उपभोक्ता इंडस्ट्री के लीडर राजीव सिंह ने कहा, ‘भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था उपभोक्ताओं को प्रीमियम और लग्जरी खर्च को अपनाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। यह बदलाव उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं, यात्रा और हॉस्पिटैलिटी तक फैला हुआ है, साथ ही छोटे और मंझोले बाजार में भी अहम बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।’
भारतीय उपभोक्ता न केवल लग्जरी खरीदारी कर रहे हैं, बल्कि रोमांचक यात्रा की योजना भी बना रहे हैं। जुलाई की तुलना में अगस्त में डोमेस्टिक फ्लाइट बुकिंग में 74 प्रतिशत और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट बुकिंग में 58 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। लग्जरी होटलों की मांग भी जुलाई की तुलना में अगस्त में 5 प्रतिशत बढ़ी।
Also Read: RBI: 25 लाख रुपये से अधिक के बकाया कर्ज वाले डिफॉल्टरों पर सख्ती
इसके अलावा, मौजूदा वाहनों की उच्च रखरखाव लागत (maintenance costs), कुछ अलग करने की इच्छा और ईंधन को लेकर कई तरह के ऑप्शन मिल जाने की वजह से 63 प्रतिशत उपभोक्ता अगले छह महीनों में एक नया वाहन खरीदने की योजना बना रहे हैं।