भारत

भविष्य में कोई भी आतंकी हमला भारत के खिलाफ ‘युद्ध की कार्रवाई’ माना जाएगा, सरकार का बड़ा फैसला

यह फैसला पाकिस्तान के लिए एक संदेश के रूप में देखा जा रहा है, जो कई आतंकी समूहों से जुड़ा रहा है, जो भारतीयों को निशाना बनाते हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 10, 2025 | 4:49 PM IST

भारत पाकिस्तान तनातनी के बीच शनिवार को शीर्ष सरकारी सूत्रों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि भारत में भविष्य में होने वाला कोई भी आतंकी हमला अब देश के खिलाफ ‘युद्ध की कार्रवाई’ माना जाएगा। साथ ही भारत सरकार इस हमले जवाब भी ‘युद्ध की कार्रवाई’ की तरह देगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने इस फैसले के साथ आतंकी घटनाओं के खिलाफ सख्त रुख अपनाने का इरादा जताया है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि आतंकी हमलों के जिम्मेदार लोगों और उनके षड्यंत्रकारियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया जाएगा। यह फैसला पाकिस्तान के लिए एक संदेश के रूप में देखा जा रहा है, जो कई आतंकी समूहों से जुड़ा रहा है, जो भारतीयों को निशाना बनाते हैं।

बता दें कि यह फैसला भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच लिया गया है। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 नागरिकों की मौत हो गई थी, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।

Also Read: देश की संप्रभुता से कोई समझौता नहीं – PM मोदी ने टॉप डिफेंस अफसरों संग की रणनीतिक बैठक

आज PM ने की रणनीतिक बैठक

आज प्रधानमंत्री मोदी ने देश के टॉप डिफेंस अफसरों के साथ एक अहम मीटिंग की। इस मीटिंग में भारत की सुरक्षा स्थिति पर गहन चर्चा हुई और आगे की रणनीति तैयार की गई। सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, तीनों सेनाओं के प्रमुखों और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान के साथ हालात का जायजा लिया।

इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से फोन पर बातचीत की। जयशंकर ने बातचीत के बाद एक्स पर लिखा, “आज सुबह अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो से बात हुई। भारत का रवैया हमेशा संयमित और जिम्मेदार रहा है और आगे भी ऐसा ही रहेगा।”

बता दें कि आज सुबह हुई प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया था कि पाकिस्तान अपनी सेना को सीमा पर तैनात कर रहा है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके साथ विंग कमांडर व्योमिका सिंह और विदेश सचिव विक्रम मिश्री भी मौजूद थे। कर्नल कुरैशी ने कहा, “हमने देखा है कि पाकिस्तानी सेना अपने सैनिकों को बॉर्डर की तरफ भेज रही है।” इस दौरान भारत ने साफ कर दिया है कि वह किसी भी तरह की उकसावे की कार्रवाई का कड़ा जवाब देगा। भारतीय सेना पूरी तरह से अलर्ट पर है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

First Published : May 10, 2025 | 4:31 PM IST