facebookmetapixel
बढ़ते प्रदूषण से मांग कई गुना बढ़ी: दिल्ली-एनसीआर में एयर प्यूरीफायर और N95 मास्क की जोरदार बिक्रीब्रोकरेज का भरोसा बरकरार: 2026 में भी भारतीय शेयर बाजार की तेजी जारी रहने की उम्मीदभारतीय परिधान व फुटवियर उद्योग पर अमेरिकी टैरिफ बढ़ोतरी का ज्यादा असरराज्यों का पूंजीगत व्यय सुस्त: अप्रैल-अक्टूबर में सिर्फ 33.5% खर्च, केंद्र से काफी पीछेIMF की चेतावनी: भारत में ‘जॉम्बी कंपनियों’ की बढ़ती मौजूदगी, IBC में सुधार की जरूरतवैश्विक चुनौतियों के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती बरकरार: वित्त मंत्रालयWPL नीलामी में सबसे महंगी ​खिलाड़ी बनीं दी​प्ति शर्मा, यूपी वॉरियर्ज ने ₹3.20 करोड़ में खरीदानए सुधार पर काम कर रही नीति आयोग की समिति, लाइसेंस व्यवस्था खत्म कर नियम होंगे आसानभारत में जरूरी पूंजी का एक बड़ा हिस्सा गिफ्ट सिटी से आएगा: IFSCA चेयरमैन के राजारमनStock Market: नए ​शिखर को छूकर लौटे इंडेक्स, लगभग सपाट रहा बाजार

चक्रवात ‘बिपारजॉय’ के कारण राजस्‍थान के कई इलाकों में भारी बारिश

अधिकारी ने बताया कि जालोर में आज सुबह तक 69 मिमी बारिश हो चुकी है और बारिश जारी है।

Last Updated- June 16, 2023 | 1:14 PM IST
Rajasthan rain

चक्रवाती तूफान ‘बिपारजॉय’का असर राजस्‍थान के कुछ इलाकों में भी देखने को मिला जहां जालोर और बाड़मेर जिले में कई जगह भारी बारिश हुई है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार रात कुछ स्थानों पर 60-70 मिलीमीटर बारिश हुई है और आज भी इन दोनों जिलों और इनके आसपास के इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश होने का अनुमान है।

अधिकारी ने बताया कि जालोर में आज सुबह तक 69 मिमी बारिश हो चुकी है और बारिश जारी है। विभाग ने चक्रवात की तीव्रता को देखते हुए 16 जून को बाड़मेर व जालोर जिले के कुछ इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसी के साथ जैसलमेर, जोधपुर, पाली, व सिरोही के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश की संभावना है। वही बीकानेर, राजसमंद, उदयपुर और डूंगरपुर जिले के कुछ हिस्सों मे भी मूसलाधार बारिश की हो सकती है।

मौसम विभाग ने राज्‍य में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना व्यक्त की हैं वही दक्षिण राजस्थान में 16 जून को दोपहर तक 60 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से तेज हवायें चलने का अनुमान है। विभाग ने 17 जून को बाड़मेर और जोधपुर जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है।

इसी के साथ भीलवाडा, करौली, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक, बीकानेर, नागौर में तेज गरज के साथ वर्षा और तेज हवाएं चलने का अनुमान है। इस बीच प्रशासन ने भारी बारिश से प्रभावित लोगों के बचाव के लिए जयपुर, कोटा, भरतपुर, उदयपुर, अजमेर, जोधपुर और बीकानेर में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की आठ और किशनगढ़, अजमेर में एनडीआरएफ की एक कंपनी को तैनात किया है।

First Published - June 16, 2023 | 1:14 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट