facebookmetapixel
FD से भी ज्यादा ब्याज! पोस्ट ऑफिस की इन 5 बड़ी सेविंग स्कीम्स में निवेश कर आप बना सकते हैं तगड़ा फंडअक्टूबर में निर्यात 11.8% घटकर 34.38 अरब डॉलर रहा; व्यापार घाटा बढ़कर 41.68 अरब डॉलर पर पहुंचाटैक्स सिस्टम में होगा ऐतिहासिक बदलाव! नए इनकम टैक्स कानून के तहत ITR फॉर्म जनवरी से होंगे लागूक्या पेंशनर्स को अब DA और दूसरे लाभ नहीं मिलेंगे? सरकार ने वायरल मैसेज की बताई सच्चाईदुबई से जुड़े Forex Scam का पर्दाफाश; निजी बैंक कर्मचारी समेत 3 गिरफ्तारIncome Tax: फ्रीलांसर्स और पार्ट-टाइम जॉब से कमाई करने वालों पर टैक्स को लेकर क्या नियम है?Groww की पैरेंट कंपनी का वैल्यूएशन ₹1 लाख करोड़ पार, शेयर इश्यू प्राइस से 78% उछलाबिहार में NDA की जीत से बदला मार्केट मूड! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- ब्रांड मोदी बरकरार, शॉर्ट टर्म में दिखेगी तेजीUS Visa Bulletin December 2025: भारतीयों के लिए जरूरी खबर, EB-5 में भारतीयों की ग्रीन कार्ड वेटिंग हुई कम!सालभर में ₹150 से ₹5,087 तक पहुंचा ये शेयर, 18 नवंबर को देने जा रहा बोनस

GRSE ने शिप डिजाइन में नए विचारों के लिए इनोवेशन स्कीम शुरू की

Last Updated- May 24, 2023 | 4:00 PM IST
GRSE

रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रम गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआरएसई) ने पोत डिजाइन और निर्माण उद्योग की चुनौतियों का हल करने के लिए एक नवाचार पोषण योजना की शुरुआत की है जिससे बड़ी संख्या में नए विचारों को सामन लाने में मदद मिलेगी।

एक अधिकारी ने बताया कि जीआरएसई त्वरित नवाचार पोषण योजना – 2023 (गेन्स) दो चरणों वाली प्रक्रिया है ताकि बड़ी संख्या में नए विचारों को सामने लाने में मदद मिल सके और उनमें से एक का चयन और पोषण किया जा सके।

उन्होंने कहा कि स्टार्टअप द्वारा पोत निर्माण में तकनीकी प्रगति के लिए नवाचार समाधानों के विकास की पहचान करने और उन्हें प्रोत्साहित करने के मिशन की शुरुआत करते हुए कोलकाता स्थित जीआरएसई ने नयी योजना की शुरुआत की है।

उन्होंने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता, नवीकरणीय ऊर्जा और ऊर्जा दक्षता के साथ-साथ दक्षता में वृद्धि जीआरएसई के लिए ‘फोकस’ वाले क्षेत्र हैं। जीआरएसई के सबसे युवा अधिकारी, जी सूर्य प्रकाश (सहायक प्रबंधक, वित्त) ने सोमवार को इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी एवं कौशल विकास राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर की उपस्थिति में गेन्स 2023 की शुरुआत की। इस कार्यक्रम का आयोजन डिजिटल तरीके से किया गया।

चंद्रशेखर ने कहा कि यह सभी पक्षों के लिए लाभप्रद साझेदारी है और इससे पोत डिजाइन और निर्माण उद्योग में प्रौद्योगिकी और नवाचार के भविष्य को नया रूवरूप मिलेगा।

First Published - May 24, 2023 | 4:00 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट