facebookmetapixel
फ्लिपकार्ट में हिस्सेदारी बेचने के बाद टाइगर ग्लोबल के लिए मुश्किल, सरकार करेगी टैक्स वसूलीIPO Next Week: Bharat Coking Coal से Shadowfax तक, अगले सप्ताह इन कंपनियों के IPO की बहारSenior Citizens FD Rates 2026: 8% तक ब्याज, कहां मिल रहा है सबसे बेहतर रिटर्न?1 अप्रैल से UPI के जरिए सीधे EPF निकाल सकेंगे कर्मचारी, विड्रॉल प्रक्रिया से मिलेगी राहत2025 में भारत के शीर्ष 20 स्टार्टअप ने फंडिंग में बनाई बढ़त, पर छोटे स्टार्टअप को करना पड़ा संघर्षReliance Q3FY26 results: आय अनुमान से बेहतर, मुनाफा उम्मीद से कम; जियो ने दिखाई मजबूतीभारत-जापान ने शुरू किया AI संवाद, दोनों देशों के तकनीक और सुरक्षा सहयोग को मिलेगी नई रफ्तारभारत अमेरिका से कर रहा बातचीत, चाबहार बंदरगाह को प्रतिबंध से मिलेगी छूट: विदेश मंत्रालयIndia-EU FTA होगा अब तक का सबसे अहम समझौता, 27 जनवरी को वार्ता पूरी होने की उम्मीदStartup India के 10 साल: भारत का स्टार्टअप तंत्र अब भी खपत आधारित बना हुआ, आंकड़ों ने खोली सच्चाई

तमिलनाडु में 20,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात

तमिल अभिनेता और डीएमडीके पार्टी के अध्यक्ष तिरु विजयकांत को श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि न केवल सिनेमा, बल्कि राजनीति के क्षेत्र में भी वह एक कप्तान थे।

Last Updated- January 02, 2024 | 11:23 PM IST
PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में रेल, सड़क, तेल, गैस और नौवहन क्षेत्रों से जुड़ी 20,000 करेड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और कुछ को राष्ट्र को समर्पित किया। मोदी ने कहा कि ये परियोजनाएं तमिलनाडु की तरक्की की गति को और तेज करेंगी। इनसे यात्रा सुगम होगी और राज्य में हजारों लोगों को
रोजगार मिलेगा।

तमिल अभिनेता और डीएमडीके पार्टी के अध्यक्ष तिरु विजयकांत को श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि न केवल सिनेमा, बल्कि राजनीति के क्षेत्र में भी वह एक कप्तान थे। उन्होंने अपने फिल्म और राजनीति में कार्यों से लोगों के लिए दिलों में खास जगह बना ली थी और राष्ट्रीय हितों को हमेशा सब चीजों से ऊपर रखा। विजयकांत का हाल ही में निधन हो गया था। प्रधानमंत्री ने कुछ माह पहले गुजरे एमएस स्वामीनाथन के योगदान को भी याद किया, जिन्होंने देश की खाद्य सुरक्षा में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

मोदी ने कहा कि अगले 25 वर्षों में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में आजादी का अमृत महोत्सव विशेष भूमिका निभाएगा। उन्होंने विकसित भारत में आर्थिक और सांस्कृतिक दोनों पहलुओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि तमिलनाडु देश की तरक्की और संस्कृति का आईना है। शानदार साहित्य रचने वाले संत तिरुवल्लूवर और सुब्रमण्य भारती जैसे लेखकों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि तमिलनाडु प्राचीन भाषा तमिल का घर है और यह सांस्कृतिक विरासत का खजाना है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि तमिलनाडु सीवी रमन जैसे तमाम महान वैज्ञानिकों की स्थली है। जब भी वह इस राज्य में आते हैं तो इन विभूतियों से उनहें नई ऊर्जा मिलती है।

Also read: Cryptocurrency की 2024 में धमाकेदार शुरुआत! अप्रैल 2022 के बाद पहली बार Bitcoin 45,000 डॉलर के पार

मोदी ने तिरुचिरापल्ली में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 1100 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि से विकसित नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया। नया टर्मिनल वार्षिक स्तर पर 44 लाख यात्रियों को सेवाएं देने में सक्षम है। तमाम आधुनिक सुविधाओं एवं फीचर से लैस यह टर्मिनल व्यस्त समय में यहां 3500 यात्रियों को संभालने की क्षमता रखता है।

प्रधानमंत्री ने सेलम-मेग्नेसाइट जंक्शन-ओमालुर-मेत्तूर डैम के 41.4 किलोमीटर रेल खंड और 160 किलोमीटर लंबे मदुरै-तूतीकोरिन रेल खंड के दोहरीकरण, तिरुचिरापल्ली-मानामदुरै-विरुधुनगर, विरुधुनगर-तेनकाशी जंक्शन एवं सेनगोट्टाई-तेनकासी जंक्शन-तिरुनेलवेली-तिरुचेंदूर आदि तीन परियोजनाओं के विद्युतीकरण जैसी कई रेलवे परियोजनाएं भी देश को समर्पित कीं। इन रेल परियोजनाओं के विकास से राज्य में रेलवे की यात्री और माल ढुलाई क्षमता में खासा इजाफा होगा। प्रधानमंत्री ने कई सड़क परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया। उन्होंने इस दौरान एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण सड़क परियोजना का शिलान्यास भी किया।

First Published - January 2, 2024 | 11:23 PM IST

संबंधित पोस्ट