भारत

G20: दिल्ली में जी20 नेताओं का स्वागत शुरू, समिट से पहले आज मोदी- बाइडेन की द्विपक्षीय बैठक

G20 Summit: यूएस प्रेसिडेंट जो बाइडन (US President Joe Biden) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की द्विपक्षीय बातचीत आज हो सकती है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 08, 2023 | 10:07 AM IST

G20 Summit 2023: G20 Summit 2023: G20 लीडर्स समिट का आगाज आज शाम से होने से जा रहा है। हालांकि, G20 की बैठक 9 और 10 सितंबर को होगा। इस समिट को लेकर देश और दुनिया की निगाह दिल्ली पर टिकी है।

यूएस प्रेसिडेंट जो बाइडन (US President Joe Biden) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की द्विपक्षीय बातचीत आज हो सकती है। इसके अलावा, पीएम मोदी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से भी 5:30 बजे द्विपक्षीय बातचीत होगी।

यह भी पढ़ें : G-20: उपराज्यपाल ने तैयारियों का जायजा लिया

बाइडेन से इन मुद्दों पर हो सकती है बातचीत

खबरों के अनुसार, पीएम मोदी और जो बाइडेन के बीच होने वाली मीटिंग में लीडर्स समिट के एजेंडा को लेकर विचार-विमर्श हो सकता है। इसके अलावा, मल्टीलेटरल डेवलपमेंट बैंक, क्‍लीन एनर्जी और ट्रांजिशन जैसे मुद्दें भी इस मीटिंग को दौरान चर्चा का विषय हो सकते हैं। साथ ही पीएम मोदी और बाइडेन रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर भी बात कर सकते हैं।

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीने से किन विषयों पर होगी चर्चा

पीएम मोदी और  बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के बीच होने वाली बाइलेटरल मीटिंग में तीस्ता जल बंटवारे को लेकर चर्चा होने का अनुमान लगाया जा रहा है। बता दें कि शेख हसीना के लिए ये मुद्दा काफी अहम है वह भारत की तरफ से इस मुद्दे पर शीघ्र स्वीकृति पाना चाहती हैं। इस एग्रीमेंट के ड्राफ्ट पर भारत और बांग्लादेश के बीच वर्ष 2011 में ही सहमति बन गई थी। हालांकि, इस पर अभी तक साइन नहीं हो पाया।

यह भी पढ़ें : G20 Summit: डिजिटल इंडिया का दिखेगा दमखम, खास ऐप से मिलेगी जी20 से जुड़ी सारी अपडेट्स

जानें G-20 के सदस्‍य देश कौन-कौन से हैं?

जी-20 को सबसे बड़ा वैश्विक संगठन माना जाता है, जो कि 20 देशों का एक समूह है।  भारत के अलावा इस समूह में जो देश शामिल हैं उनके नाम है– फ्रांस, चीन, कनाडा, दक्षिण अफ्रीका, सऊदी अरब, रूस, मैक्सिको, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, अमेरिका, यूके, तुर्की, दक्षिण कोरिया, जापान, इटली, इंडोनेशिया और  20वें सदस्य के तौर पर यूरोपीय संघ भी शामिल है।दिसंबर 2022 में भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिली थी। बता दें कि अब पीएम मोदी 10 सितंबर को ब्राजील के राष्ट्रपति को G-20 का अध्यक्ष पद की कमान सौंप देंगे।

यह भी पढ़ें : G20 Summit: क्रिप्टो, एमडीबी सुधार पर बनी बात!

First Published : September 8, 2023 | 10:07 AM IST