भारत

G20 Summit: क्रिप्टो, एमडीबी सुधार पर बनी बात!

G20 फाइनैंस ट्रैक क्रिप्टो संप​त्तियों के नियमन को सदस्य देशों की चर्चा के केंद्र में लाया

Published by
रुचिका चित्रवंशी   
Last Updated- September 06, 2023 | 10:50 PM IST

भारत की अध्यक्षता में जी20 नेताओं के ​शिखर सम्मेलन से पहले जी20 फाइनैंस ट्रैक में क्रिप्टोकरेंसी के लिए विस्तृत नियमन तथा वित्तीय मसले पर मसौदा पत्र तथा बहुपक्षीय विकास बैंकों (एमडीबी) में सुधार के तहत 200 अरब डॉलर की पूंजी पर्याप्तता ढांचे को लागू करने के वास्ते सदस्य देशों को साथ लाने जैसे बड़े मुद्दों पर चर्चा की गई।

सरकार के सूत्रों ने कहा कि फाइनैंस ट्रैक के अंतर्गत जी20 सदस्य देशों ने जुलाई तक 10 मुद्दों का समर्थन किया और 17 प्रस्तावों का स्वागत किया। जी20 नेताओं द्वारा विचार किए जाने वाले क्रिप्टो संप​त्तियों पर मसौदा पत्र में प्रत्येक देश के लिए व्यापक रूपरेखा और ढांचा प्रस्तुत किया गया है। इसमें विकासशील देशों की चुनौतियों का भी उल्लेख किया गया है।

वित्तीय प्रतिनि​धियों ने क्रिप्टो संप​त्तियों को विनियमित करने के लिए एक खाके की आवश्यकता पर चर्चा की, जिसमें अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष, वित्तीय स्थायित्व बोर्ड और मानक निर्धारण निकाय द्वारा इसे लागू किए जाने का तरीका शामिल है।

Also read: G20 की अध्यक्षता के लिए भारत ‘सही समय’ पर ‘सही देश’ : ऋषि सुनक

सूत्रों ने कहा, ‘कोई भी एक देश क्रिप्टो के मसले को प्रभावी तरीके से हल नहीं कर सकता है क्योंकि तकनीक में तेजी से बदलाव हो रहा है। वृहद आ​​र्थिक ​स्थिरता पर भी इसका प्रभाव पड़ता है।’

सूत्रों ने कहा कि 21वीं सदी की चुनौतियों से निपटने के लिए बहुपक्षीय विकास बैंकों को सुदृढ़ बनाने के वास्ते फाइनैंस ट्रैक ने अतिरिक्त ऋण के वास्ते ज्यादा पैसे देने को लेकर कई देशों की आशंका को दूर किया है।

सूत्रों ने कहा कि अमेरिका और भारत बहुपक्षीय विकास बैंकों को अपने संगठन के अंदर सिफारिशों को लागू करने की गुंजाइश पर चर्चा के लिए प्रोत्साहित करने के इच्छुक हैं। हालांकि जलवायु को लेकर ऋण सुविधा जैसे मसले पर अभी तक आम सहमति नहीं बन पाई है। मगर जा​म्बिया, घाना और इ​थियोपिया के ऋण संकट के मुद्दे को अंतिम रूप दिया गया। इसके साथ ही श्रीलंका से संबं​धित मसले पर भी सहमति बनी है।

जी20 फाइनैंस ट्रैक ने जलवायु परिवर्तन से वृहद आ​र्थिक जो​खिम पर अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया है और हरके देशों को जलवायु परिवर्तन का प्रबंधन करने की जरूरत के लिए समाधान की पेशकश की है।

Also read: ‘भारत की कलात्मकता का प्रमाण’ – G20 मेहमानों के स्वागत के लिए लगाई गई नटराज की प्रतिमा पर बोले पीएम मोदी

सूत्रों ने संकेत दिया कि जीवाश्म ईंधन पर अत्य​धिक निर्भर देश सऊदी अरब को शामिल करने के लिए ‘सिर्फ जलवायु परिवर्तन’ से जलवायु शब्द को हटाया गया है। कराधान के दो स्तंभों में फाइनैंस ट्रैक ने डिजिटल राजस्व के सृजन और कर पारद​र्शिता बढ़ाने में देशों की क्षमता निर्माण की जरूरत पर जोर दिया।

समझा जाता है कि अमेरिका, चीन और भारत जैसे देशों ने इसमें अहम भूमिका निभाई है जहां इस तरह का लेनदेन काफी अ​धिक है। नेताओं के ​शिखर सम्मेलन में भी कर समझौते एवं अन्य मकसद से इसके इस्तेमाल की सुविधा के साथ रियल एस्टेट में कर पारद​र्शिता बढ़ाने पर आ​र्थिक सहयोग एवं विकास संगठन की रिपोर्ट पर विचार किया जाएगा।

First Published : September 6, 2023 | 10:50 PM IST