अंतरराष्ट्रीय

G20 की अध्यक्षता के लिए भारत ‘सही समय’ पर ‘सही देश’ : ऋषि सुनक

ऋषि सुनक ने कहा ब्रिटेन और भारत के संबंध दोनों देशों के वर्तमान से भी अधिक, उनके भविष्य को परिभाषित करेंगे।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 06, 2023 | 7:31 PM IST

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने बुधवार को कहा कि भारत की विविधता और उसकी असाधारण सफलताओं का अर्थ है कि G20 की अध्यक्षता के लिए वह ‘सही समय’ पर ‘सही देश’ है। इसके साथ ही सुनक ने नरेन्द्र मोदी के पिछले साल के नेतृत्व की सराहना की और कहा कि भारत को G20 की अध्यक्षता ऐसे समय मिली जब विश्व कई गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहा है।

भारत जिस प्रकार वैश्विक नेतृत्व कर रहा है, उसे देखना अद्भुत- सुनक

भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री सुनक ने 9-10 सितंबर को यहां आयोजित G20 शिखर सम्मेलन से कुछ दिन पहले, विशेष साक्षात्कार में कहा कि ब्रिटेन और भारत के संबंध दोनों देशों के वर्तमान से भी अधिक, उनके भविष्य को परिभाषित करेंगे। उन्होंने कहा, ‘भारत का आकार, विविधता और इसकी असाधारण सफलताओं का अर्थ है कि यह G20 की अध्यक्षता के लिए सही समय पर सही देश है। मैं पिछले वर्ष के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करता हूं और भारत जिस प्रकार वैश्विक नेतृत्व कर रहा है, उसे देखना अद्भुत है।’

Also read: G20 Summit: भारत विदेशी प्रतिनिधियों को दिखाएगा अपनी डिजिटल ताकत, मेहमानों को गीता का ज्ञान देगा खास ऐप

प्रधानमंत्री सुनक ने सवालों के ईमेल से भेजे गए जवाब में कहा, ‘वैश्विक अर्थव्यवस्था को स्थिर करने से लेकर जलवायु परिवर्तन से निपटने तक विश्व की मौजूदा प्रमुख चुनौतियों का सामना करने के लिए हम G20 की अध्यक्षता के जरिए भारत के साथ मिलकर काम करेंगे।’

पुतिन के पास अपने सैनिकों को वापस बुलाकर इस युद्ध को कल समाप्त करने की शक्ति- सुनक

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने यूक्रेन पर रूसी हमले का भी जिक्र किया और कहा कि यदि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को किसी संप्रभु पड़ोसी देश पर हमला करने की अनुमति दी गई, तो पूरी दुनिया के लिए इसके ‘भीषण परिणाम’ होंगे।

Also read: ‘भारत की कलात्मकता का प्रमाण’ – G20 मेहमानों के स्वागत के लिए लगाई गई नटराज की प्रतिमा पर बोले पीएम मोदी

सुनक ने कहा, ‘विश्व के दो प्रमुख लोकतंत्रों के तौर पर, हमारे लोग हमें परिभाषित करते हैं और हमें दिशा दिखाते हैं। यही वजह है कि ब्रिटेन अवैध और अकारण रूसी आक्रमण का मुकाबला करने के लिए यूक्रेन का समर्थन करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।’

उन्होंने कहा, ‘एक स्वतंत्र और लोकतांत्रिक देश के तौर पर यूक्रेन को अपना भविष्य खुद तय करने का अधिकार है। अगर पुतिन को किसी संप्रभु पड़ोसी पर हमला करने की अनुमति दी गई तो पूरे विश्व के लिए इसके भीषण परिणाम होंगे।’ सुनक ने कहा, ‘यूक्रेन के लोगों से ज्यादा कोई भी शांति नहीं चाहता है, लेकिन पुतिन के पास अपने सैनिकों को वापस बुलाकर इस युद्ध को कल समाप्त करने की शक्ति है।’

First Published : September 6, 2023 | 6:06 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)