भारत

G20 Health Working Group meeting: स्वास्थ्य आपात स्थितियों से जुड़ी तैयारी मजबूत करने पर दिया जाएगा जोर

Published by
भाषा
Last Updated- April 17, 2023 | 10:18 AM IST

गोवा में सोमवार से शुरू हो रही जी20 स्वास्थ्य कार्य समूह की दूसरी बैठक में स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थितियों, बीमारियों की रोकथाम, तैयारियों आदि से जुड़ी पहलों के समेकन पर जोर दिया जाएगा, ताकि वैश्विक स्वास्थ्य ढांचे में मौजूद कमियों को दूर किया जा सके। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पणजी में एक संवाददाता सम्मेलन में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि जनवरी में केरल के तिरुवनंतपुरम में आयोजित स्वास्थ्य कार्य समूह की पहली बैठक में स्वास्थ्य क्षेत्र की प्राथमिकताएं पेश की गई थीं।

उन्होंने बताया कि समूह ने एक संस्थागत ढांचे के रूप में डिजिटल स्वास्थ्य पर वैश्विक पहल की शुरुआत करने पर भी जोर दिया है, जो मौजूदा डिजिटल स्वास्थ्य पहलों को एक साथ लाने का काम कर सके।

अग्रवाल के मुताबिक, भारत सहित जी20 समूह के 20 सदस्य देशों, 10 अन्य देशों और 22 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि सोमवार से शुरू होने वाली स्वास्थ्य कार्य समूह की दूसरी बैठक में हिस्सा लेंगे।

First Published : April 17, 2023 | 10:18 AM IST