भारत

विचित्र रोग देखभाल नेटवर्क का विस्तार

स्वास्थ्य मंत्रालय राष्ट्रीय नीति के तहत दो से तीन नए केंद्र स्थापित करने की योजना पर कर रहा विचार; वर्तमान में देश में 12 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कार्यरत।

Published by
संकेत कौल   
Last Updated- December 24, 2024 | 11:01 PM IST

केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय विचित्र बीमारियों (रेयर डिजीज) से पीड़ित मरीजों के निदान और इलाज में सुधार के लिए सेंटर्स ऑफ एक्सीलेंस में नए केंद्र जोड़ने पर विचार-विमर्श कर रहा है। इस मामले के जानकार एक अधिकारी ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘मंत्रालय आगामी वर्ष में कम से कम दो से तीन ऐसे नए केंद्र बनाने के विकल्प को तलाश रहा है।’

केंद्र सरकार रेयर डिजीज की राष्ट्रीय नीति (एनपीआरडी), 2021 के अंतर्गत विचित्र बीमारियों से ग्रसित मरीजों का उपचार कर रहे संस्थानों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में चिह्नित करती है। देश में ऐसे 12 संस्थान हैं।

First Published : December 24, 2024 | 11:01 PM IST