भारत

1 अगस्त से पहले समझौते की कोशिशें तेज, व्यापार वार्ता तेजी से आगे बढ़ रही

गोयल ने कहा, 'दोनों देशों के बीच व्यापार वार्ता तेजी से चल रही है ताकि हम एक ऐसा समझौता कर सकें जो दोनों के लिए फायदे का सौदा हो।'

Published by
श्रेया नंदी   
मोनिका यादव   
Last Updated- July 14, 2025 | 11:09 PM IST

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर बातचीत तेजी से आगे बढ़ रही है। इस बीच मुख्य वार्ताकार और वाणिज्य विभाग के विशेष सचिव राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में अधिकारियों का एक दल वाशिंगटन पहुंच गया है। गोयल ने कहा, ‘दोनों देशों के बीच व्यापार वार्ता तेजी से चल रही है ताकि हम एक ऐसा समझौता कर सकें जो दोनों के लिए फायदे का सौदा हो।’

1 अगस्त से पहले समझौते को अंतिम रूप देने या 26 फीसदी जवाबी शुल्क का सामना करने के लिए भारत पर बढ़ते दबाव के बीच अंतरिम समझौते के लिए बातचीत महत्त्वपूर्ण मोड़ पर पहुंच गई है। लेकिन अभी भी स्पष्टता नहीं है कि दोनों पक्ष वार्ता के वर्तमान दौर के बाद अंतरिम समझौते को अंतिम रूप देने में सक्षम होंगे या नहीं।

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि यदि यह पारस्परिक रूप से लाभकारी समझौता साबित हुआ तो 1 अगस्त से पहले एक अंतरिम समझौते को अंतिम रूप दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यदि 1 अगस्त से पहले सहमति नहीं बनती है तो दोनों पक्ष 2025 के अंत तक द्विपक्षीय व्यापार समझौते के पहले चरण को अंतिम रूप देने की दिशा में आगे बढ़ेंगे।

First Published : July 14, 2025 | 10:38 PM IST