भारत

शराब नीति पर ED ने दायर की चार्जशीट

Published by
भाषा
Last Updated- May 02, 2023 | 11:08 PM IST

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आम आदमी पार्टी (आप) पर ‘दक्षिण समूह’ की शराब लॉबी से कथित तौर पर मिली 100 करोड़ रुपये की दलाली का इस्तेमाल 2022 के गोवा विधानसभा चुनाव प्रचार में करने का आरोप लगाया है। दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में ED की ओर से दायर पूरक आरोप-पत्र में ये आरोप लगाए गए हैं।

इसने अभियोजन शिकायत में एक मीडिया प्रचार कंपनी, चैरियट प्रोडक्शंस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड और उसके मालिक-प्रवर्तक राजेश जोशी को आरोपी बनाया है। दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को इस आरोप-पत्र का संज्ञान लिया।

ED के आरोपों के अनुसार, ‘जांच के निष्कर्षों का सावधानीपूर्वक अवलोकन करने से पता चला है कि राजेश जोशी और उनकी कंपनी चैरियट प्रोडक्शंस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के अलावा कई व्यक्ति दक्षिण की शराब लॉबी से मिली 100 करोड़ रुपये की दलाली के हिस्से से जुड़ी कई प्रक्रियाओंमें शामिल हैं।’ जांच एजेंसी ने कहा है, ‘चैरियट प्रोडक्शंस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड न केवल बैंकिंग चैनल के माध्यम से भुगतान में शामिल है।

First Published : May 2, 2023 | 11:08 PM IST