केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तरफ से प्रेषित जी20 रात्रिभोज निमंत्रण पत्र को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा किया, जिसमें मुर्मू को ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ के रूप में संदर्भित किया गया है।
यह भी पढ़ें : G20 के मद्देनजर दिल्ली के इस इलाके में बंद रहेगी डिलीवरी सर्विस, मेट्रो को लेकर भी आया अपडेट
इस कदम से इन अटकलों को बल मिला है कि सरकार देश का नाम केवल ‘भारत’ करने और ‘इंडिया’ नाम हटाने की योजना बना रही है। यह निमंत्रण शनिवार रात आठ बजे जी20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम में रात्रिभोज में शामिल होने के लिए है।
प्रधान ने निमंत्रण पत्र की एक तस्वीर साझा करते हुए हैशटैग ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ का इस्तेमाल किया और कहा, ‘‘जन गण मन अधिनायक जय हे, भारत भाग्य विधाता। जय हो।’’
यह भी पढ़ें : G20 सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग