भारत

Delhi Weather Today: दिल्ली वालों को उमस से मिल सकती है राहत, IMD ने जारी किया अलर्ट

दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है।

Published by
भाषा   
Last Updated- August 02, 2023 | 12:28 PM IST

Delhi Weather Today: दिल्ली में बुधवार को आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है लेकिन उमस से लोग परेशान रहेंगे। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले पांच से छह दिनों में रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है और सप्ताह के अंत तक तेज बारिश होगी।

दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है। अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार जुलाई में भारी बारिश के कारण गत महीने दिल्ली में पांच साल में सबसे अच्छी वायु गुणवत्ता रही जबकि औसत अधिकतम तापमान भी 2016 के बाद से सबसे निचले स्तर पर गिर गया।

ये भी पढ़ें : Monsoon: अगस्त में बारिश सामान्य से कम मगर सितंबर में झमाझम!

शहर में जुलाई में 384.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जो पिछले 15 वर्षों में इस महीने में दूसरी बार हुई सबसे अधिक बारिश है जबकि सामान्यत: जुलाई में 195.8 मिलीमीटर बारिश होती है। पिछले चार महीनों में सामान्य से अधिक बारिश हुई।

मार्च में 17.4 मिलीमीटर की सामान्य बारिश के मुकाबले 53.2 मिलीमीटर, अप्रैल में 16.3 मिलीमीटर के मुकाबले 20.1 मिलीमीटर, मई में 30.7 मिलीमीटर के मुकाबले 111 मिलीमीटर और जून में 74.1 मिलीमीटर के मुकाबले 101.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी। जुलाई में औसत अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस था जो 2016 में 34.5 डिग्री सेल्सियस के बाद से सबसे कम है।

First Published : August 2, 2023 | 12:28 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)