दिल्ली में धीरे-धीरे प्रदूषण बढ़ रहा है। महानगर की वायु गुणवत्ता सोमवार को ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 234 पर दर्ज किया गया।
इसी के साथ कमिशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (सीएक्यूएम) ने पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रैप) के पहले स्तर के प्रतिबंध लागू कर दिए।
सीएक्यूएम ने अपने बयान में कहा कि दिल्ली में एक्यूआई सोमवार को 201 से 300 के बीच दर्ज किया गया। इसलिए पूरे एनसीआर में 15 अक्टूबर की सुबह 8 बजे से ग्रैप के पहले स्तर के प्रतिबंध लागू माने जाएंगे।