facebookmetapixel
Ramesh Damani की एंट्री से इस शेयर ने भरी उड़ान, 2 दिन में 10% उछला; 3 साल में 330% रिटर्नGold silver price today: चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, भाव 2.50 लाख पार; जानें सोने के रेटStocks to Buy: चार्ट पैटर्न में दिखी मजबूती, ये 3 शेयर दिला सकते हैं 15% तक रिटर्न; जानिए एनालिस्ट की रायStock Market Update: शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 80 अंक चढ़ा; निफ्टी 26 हजार के ऊपरAI इम्पैक्ट समिट में भारत के नवाचार से होंगे दुनिया रूबरूअदाणी का रक्षा क्षेत्र में 1.8 लाख करोड़ रुपये का बड़ा निवेशRolls-Royce भारत में करेगा बड़ा निवेश, नई पीढ़ी के एरो इंजन पर फोकससऊदी अरब के ताइफ एयरपोर्ट प्रोजेक्ट की रेस में जीएमआर और टेमासेक आगेStocks To Watch Today: Coforge, Vedanta से लेकर PNB तक हलचल, आज इन शेयरों पर रहेगी बाजार की नजरAI की एंट्री से IT इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव, मेगा आउटसोर्सिंग सौदों की जगह छोटे स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट

Delhi landfill site: अब दिल्ली में कूड़े के पहाड़ बनेंगे पार्क, प्रदूषण में आएगी कमी

दिल्ली सरकार ने कूड़े के पहाड़ों को समतल करने और हरियाली बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया।

Last Updated- March 04, 2025 | 5:10 PM IST
Delhi landfill site

दिल्ली में लैंडफिल साइट (कूड़े के पहाड़) भी प्रदूषण का एक कारण है। दिल्ली सरकार इन कूड़ों के पहाड़ों को खत्म करने में जुट गई है। सरकार अब इन पहाड़ों से कचरा को हटाने के काम में तेजी लाने जा रही है। इन पहाड़ों से हटाए जाने वाली चीजों का इस्तेमाल भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की कई परियोजनाओं और दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ग्राउंड को समतल करने में किया जा रहा है। इन पहाड़ों को पार्क के रूप में विकसित जाएगा।

दिल्ली के कूड़ों के पहाड़ों से कब मिलेगी मुक्ति?

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि पिछली सरकार तो केवल पहाड़ों की बात करती थी। एक साल के अंदर हम यह सुनिश्चित करेंगे कि लैंडफिल की ऊंचाई कम हो और ग्रीन लैंड विकसित हो ताकि आने वाले दिनों में अच्छी परियोजनाएं शुरू की जा सकें। हमारा मिशन दिल्ली को साफ और सुंदर बनाना है। हम हर महीने तीनों लैंडफिल साइटों का निरीक्षण व दौरा करेंगे।

भलस्वा साइट से हटाई गई चीजों का इस्तेमाल NHAI की कई परियोजनाओं और DDA ग्राउंड को समतल करने में किया जा रहा है। दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिरसा ने कहा कि पहाड़ की ऊंचाई 60 मीटर से घटाकर 53 मीटर कर दी गई। अगले 3 से 4 महीने में इसमें ऊंचाई में 17 मीटर की कमी और की जाएगी। इस साल इस पहाड़ को खत्म कर दिया जाएगा और 2026 तक कूड़े का यह पहाड़ समतल हो जाएगा। इसी तरह अन्य पहाड़ों को समतल किया जाएगा।

कूड़ों के पहाड़ों पर होगी हरियाली

दिल्ली सरकार अब कूड़ों के पहाड़ों को हरा भरा बनाने जा रही है। दिल्ली के उप राज्यपाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज भलस्वा लैंडफिल साइट पर Bamboo Plantation Drive की शुरुआत की। मुख्यमंत्री गुप्ता ने कहा कि भलस्वा लैंडफिल साइट पर आज एक नई शुरुआत हुई, जहां कभी कूड़े के पहाड़ थे, वहां अब हरियाली की नींव रखी गई।

सिरसा ने कहा कि भलस्वा लैंडफिल साइट पर अब पौधारोपण अभियान शुरू हो गया है। आज 2,000 बांस के पौधे लगाए गए हैं और आने वाले समय में इसमें 50 से 56 हजार बांस के पौधे लगाए जाएंगे। अब आने वाले समय में इन कूड़ों के पहाड़ों को पार्क के तौर पर जाना जाएगा।

First Published - March 4, 2025 | 5:10 PM IST

संबंधित पोस्ट