भारत

साइबर ठगों ने घर बैठे कमाई का झांसा देकर 11 लाख रुपए ठग लिए

Published by
भाषा   
Last Updated- June 02, 2023 | 3:55 PM IST

घर बैठे कमाई का झांसा देकर अज्ञात साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से 11 लाख रुपए की ठगी कर ली है। ठगों ने उसे वीडियो लाइक करने का काम देकर इस वारदात को अंजाम दिया।

नोएडा के सेक्टर 36 स्थित साइबर क्राइम थाने की प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने बताया कि सेक्टर 74 स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसायटी के अजुनेश साही ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात लोगों ने उनसे संपर्क कर कहा कि वह घर बैठे पार्टटाइम काम कर मोटी रकम कमा सकते हैं तथा उन्होंने उन्हें प्रति वीडियो लाइक करने पर 50 रुपये देने का वादा किया।

यादव ने बताया कि शुरुआत में इस काम के बदले कुछ पैसे भी उनके खाते में भेजे गए तथा फिर, इन ठगों ने एक टेलीग्राम लिंक साझा करते हुए उन्हें ग्रुप में जोड़ा तथा अधिक मुनाफा का लालच देकर उनसे पैसे निवेश करवाया। थाना प्रभारी के अनुसार साइबर ठगों के झांसे में आकर साही ने 11 लाख रुपये निवेश कर दिया लेकिन जब उन्होंने मुनाफा मांगा तो साइबर ठग ने उन्हें ग्रुप से बाहर कर दिया। यादव ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

First Published : June 2, 2023 | 3:55 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)