भारत

Covid-19 के मामले 1,000 के पार: केरल में 430, दिल्ली में 104 ए​क्टिव केस

Covid-19 cases in India: दिल्ली में पिछले सप्ताह में 99 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे एक नए आउटब्रेक को लेकर जनता में घबराहट फिर से बढ़ गई हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 26, 2025 | 1:23 PM IST

Covid-19 cases in India: देश भर में कोविड-19 के मामलों में तेजी से उछाल आया है। अब तक 1,000 से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जिनमें हाल ही में कन्फर्म किए गए 752 नए केस भी शामिल हैं। फिलहाल में केरल सबसे ज्यादा ए​क्टिव मामले हैं। वहीं, सोमवार को बिहार के पटना में 31 वर्षीय युवक में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। यह नए आउटब्रेक में बिहार में कोविड का पहला मामला है।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, केरल में कोविड-19 के 430 ए​क्टिस केस हैं। जिन राज्यों में तेजी के केस बढ़ रहे हैं उनमें महाराष्ट्र (209), दिल्ली (104), गुजरात (83), कर्नाटक (47), उत्तर प्रदेश (15) और पश्चिम बंगाल (12) शामिल हैं।

अकेले दिल्ली में पिछले सप्ताह में 99 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे एक नए आउटब्रेक के बारे में जनता की चिंताएं फिर से बढ़ गई हैं।

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, हिमाचल प्रदेश और जम्मू और कश्मीर सहित कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने वर्तमान में कोई ए​क्टिव मामला नहीं होने की सूचना दी है।

बिहार में कोविड-19 का पहला मामला

बिहार के पटना में 31 वर्षीय युवक में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि संक्रमण की ताजा लहर में यह बिहार का पहला मामला है। मरीज का निजी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है और उसका राज्य से बाहर की यात्रा का कोई रिकॉर्ड नहीं है।

पटना के सिविल सर्जन अविनाश कुमार सिंह ने पीटीआई को बताया, ‘‘पटना के एक युवक में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई, हालांकि उसका राज्य से बाहर की यात्रा का कोई रिकॉर्ड नहीं है। संक्रमण का स्तर बहुत हल्का है। मामले की बारीकी से निगरानी की जा रही है और सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।’’

दिल्ली सरकार ने जारी की नई एडवाइजरी

पिछले सप्ताह, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय ने एक नई एडवाइजरी जारी कर सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को तैयारी बढ़ाने का निर्देश दिया। एडवाइजरी में अस्पतालों से प्रमुख उपकरणों की उपलब्धता और कार्यक्षमता सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। इसमें कहा गया है, “वेंटिलेटर, Bi-Pap, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, PSA आदि जैसे सभी उपकरण वर्किंग स्थिति में हों।”

अस्पतालों को कर्मचारियों के लिए रिफ्रेशर ट्रेनिंग भी करनी होगी, IHIP पर ILI/SARI मामलों की रिपोर्ट देनी होगी और सभी पॉजिटिव नमूनों को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लोक नायक अस्पताल में जमा करना होगा। इसमें यह भी कहा गया है कि “अस्पताल परिसर में मास्क पहनने सहित श्वसन शिष्टाचार का पालन किया जा रहा है।”

भारत में कोविड-19 के नए सब-वेरिएंट पाए गए

भारत में तमिलनाडु में कोविड-19 के सबवेरिएंट NB.1.8.1 का एक मामला और गुजरात में LF.7 के चार मामले पाए गए हैं। यह जानकारी INSACOG के अनुसार है, जो पूरे भारत में फैली प्रयोगशालाओं का एक नेटवर्क है जो SARS-CoV-2 वायरस के विकास को ट्रैक और अध्ययन करता है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की ओर से दोनों को ‘वेरिएंट अंडर मॉनिटरिंग’ के रूप में लिस्ट किया गया है, लेकिन ‘वेरिएंट ऑफ कन्सर्न’ के रूप में नहीं। ये सब-वेरिएंट एशिया में बढ़ते संक्रमणों से जुड़े हैं। इस बीच, भारत में JN.1 के मामले ज्यादा हैं।

First Published : May 26, 2025 | 1:14 PM IST