वैश्विक सॉफ्टवेयर कंपनी सेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में एक लाख प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित करना है। कंपनी ने आज यह जानकारी दी। प्रतिभा विकास और एड-टेक कंपनी स्मार्टब्रिज के साथ साझेदारी में सेल्सफोर्स ‘युवाएआई भारत : जेनएआई स्किल कैटेलिस्ट’ कार्यक्रम के तहत आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) कौशल देगी।
युवाएआई – यानी ‘यूथ फॉर उन्नति ऐंड विकास विद एआई’ कार्यक्रम एआई कौशल की राष्ट्रव्यापी पहल है, जिसका उद्देश्य देशभर में शिक्षार्थियों को भविष्य के लिए एआई कौशल से लैस करना है।
कार्यक्रम के तहत कंपनियां मझोले और छोटे शहरों के शिक्षार्थियों पर ध्यान देंगी। उनका लक्ष्य शिक्षा और उद्योग जगत को बनाएंगी। सेल्सफोर्स के मुफ्त ऑनलाइन शिक्षण प्लेटफॉर्म ट्रेलहेड के जरिये यह कार्यक्रम शिक्षार्थियों को विशेषज्ञों के लाइव सत्रों और अपनी रफ्तार से सीखने वाले मिले-जुले पाठ्यक्रम के माध्यम से व्यावहारिक अनुभव प्रदान करेगा। कार्यक्रम पूरा होने पर प्रतिभागियों को एआई-संचालित व्यावसायिक ऐप्लिकेशन में उनकी विशेषज्ञता प्रमाणित करने वाले डिजिटल प्रमाणपत्र मिलेंगे।
इस अवसर पर समूह समन्वयक (आर्टिफिशल इंटेलिजेंस और उभरती प्रौद्योगिकी प्रभाग, इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय) और इंडियाएआई मिशन की सीओओ कविता भाटिया ने कहा, ‘भारत के युवा हमारे एआई भविष्य की प्रेरक शक्ति हैं। इंडियाएआई मिशन के तहत युवाएआई कार्यक्रम के जरिये हमारा लक्ष्य सही कौशल और अवसरों के साथ उनकी क्षमता को उजागर करना है।’