facebookmetapixel
Stock Market Outlook: Q2 नतीजों से लेकर फेड के फैसले और यूएस ट्रेड डील तक, ये फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चालअनिल अग्रवाल की Vedanta ने $500 मिलियन बांड जारी कर कर्ज का बोझ घटायाMaruti Suzuki के दम पर भारत का वाहन निर्यात 18% बढ़ा: SIAMअदाणी की फंडिंग में US इंश्योरर्स की एंट्री, LIC रही पीछेMCap: टॉप 7 कंपनियों का मार्केट कैप ₹1.55 ट्रिलियन बढ़ा, रिलायंस-TCS के शेयर चमकेDelhi Weather Update: दिल्ली में हवा हुई जहरीली, AQI 325 तक पहुंचा – CM रेखा ने कहा, ‘क्लाउड सीडिंग जरूरी’सीनियर सिटीजन्स के लिए अक्टूबर में बंपर FD रेट्स, स्मॉल फाइनेंस बैंक दे रहे 8.15% तक ब्याजड्यू डिलिजेंस के बाद LIC ने किया अदाणी ग्रुप में निवेश, मंत्रालय का कोई हस्तक्षेप नहींकनाडा पर ट्रंप का नया वार! एंटी-टैरिफ विज्ञापन की सजा में 10% अतिरिक्त शुल्कदेशभर में मतदाता सूची का व्यापक निरीक्षण, अवैध मतदाताओं पर नकेल; SIR जल्द शुरू

चुनावी हार से पार्टी को मिला बड़ा सबक: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे

CWC के सदस्यों ने पार्टी के नेता राहुल गांधी से भारत जोड़ो यात्रा फिर से शुरू करने का आग्रह किया है और इस संबंध में जल्द ही फैसला लिया जाएगा।

Last Updated- December 21, 2023 | 10:56 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार को कहा कि हाल में तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में पार्टी को मिली शिकस्त से कांग्रेस ने महत्त्वपूर्ण सबक सीखा है और पार्टी अब ऐसी गलतियां नहीं दोहराएगी।

नई दिल्ली में कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की चार घंटे तक चली बैठक के बाद कांग्रेस के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी अब चुनाव की तैयारी में जुट गई है और यह उम्मीदवारों को चुनने के लिए एक समिति गठित करने के साथ ही घोषणापत्र तैयार करने वाली समिति भी नियुक्त करेगी।

उन्होंने कहा कि सीडब्ल्यूसी के सदस्यों ने पार्टी के नेता राहुल गांधी से भारत जोड़ो यात्रा फिर से शुरू करने का आग्रह किया है और इस संबंध में जल्द ही फैसला लिया जाएगा। हालांकि कुछ लोगों ने कहा कि यात्रा जनवरी के दूसरे हफ्ते से शुरू होनी है जो देश के पूर्वोत्तर हिस्से से शुरू होकर पश्चिम में पूरी होगी और यह चुनावों के दौरान ही पूरा होगा।

खरगे ने कहा कि यह यात्रा कब शुरू होगी उसका फैसला राहुल गांधी पर छोड़ दिया गया है। वेणुगोपाल ने कहा कि सीडब्ल्यूसी बैठक में विधानसभा चुनावों के नतीजे पर चर्चा हुई और छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्यप्रदेश के प्रभारियों ने पार्टी के प्रदर्शन की जानकारी दी। खरगे ने कहा कि पार्टी प्रत्येक लोकसभा सीट के लिए जल्द ही समन्वयक भी नियुक्त करेगी।

सूत्रों का कहना है कि कर्नाटक और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सहयोग देने वाले चुनावी रणनीतिकार सुनील कनुगोलू देश की राजधानी में 17 गुरुद्वारा रकाब गंज रोड के चुनावी दफ्तर से लोकसभा चुनाव की तैयारी पर काम करेंगे।

खरगे ने बैठक में कहा, ‘नतीजे चाहे जैसे भी रहे लेकिन कुछ सकारात्मक संकेत हैं जैसे कि इन राज्यों की वोट हिस्सेदारी से हमें उम्मीद दिखती है और उस पर हमें ध्यान देना होगा तब संभव है कि चीजें बदलेंगी।’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पांच सदस्यीय राष्ट्रीय गठबंधन समिति गठित की है, जो विभिन्न राज्यों में अन्य दलों के साथ गठबंधन की रूपरेखा तय करेगी और इससे इंडिया की सीट साझेदारी की चर्चा भी पूरी होगी।

बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘लोकसभा चुनाव अब ज्यादा दूर नहीं है और हमारे पास ज्यादा वक्त भी नहीं बचा है। मैं सभी से यह गुजारिश करूंगा कि काम करने वाले बिंदुओं पर ध्यान दें और आम चुनावों के लिहाज से कौन से जरूरी कदम हो सकते हैं, उन पर ध्यान दें।’

First Published - December 21, 2023 | 10:56 PM IST

संबंधित पोस्ट