facebookmetapixel
साल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्कMarket Outlook: इस हफ्ते बाजार में रुझान तय करेंगे मैक्रो डेटा और FII ट्रेडिंगUS Venezuela Attack: कौन हैं Nicolás Maduro? जिनके पकड़े जाने का दावा अमेरिका ने कियाWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का कहर, IMD ने जारी की चेतावनीUP: लखनऊ में बनेगी AI सिटी, उत्तर प्रदेश को मिलेगा ग्लोबल टेक पहचानHealth Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

चुनावी हार से पार्टी को मिला बड़ा सबक: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे

CWC के सदस्यों ने पार्टी के नेता राहुल गांधी से भारत जोड़ो यात्रा फिर से शुरू करने का आग्रह किया है और इस संबंध में जल्द ही फैसला लिया जाएगा।

Last Updated- December 21, 2023 | 10:56 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार को कहा कि हाल में तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में पार्टी को मिली शिकस्त से कांग्रेस ने महत्त्वपूर्ण सबक सीखा है और पार्टी अब ऐसी गलतियां नहीं दोहराएगी।

नई दिल्ली में कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की चार घंटे तक चली बैठक के बाद कांग्रेस के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी अब चुनाव की तैयारी में जुट गई है और यह उम्मीदवारों को चुनने के लिए एक समिति गठित करने के साथ ही घोषणापत्र तैयार करने वाली समिति भी नियुक्त करेगी।

उन्होंने कहा कि सीडब्ल्यूसी के सदस्यों ने पार्टी के नेता राहुल गांधी से भारत जोड़ो यात्रा फिर से शुरू करने का आग्रह किया है और इस संबंध में जल्द ही फैसला लिया जाएगा। हालांकि कुछ लोगों ने कहा कि यात्रा जनवरी के दूसरे हफ्ते से शुरू होनी है जो देश के पूर्वोत्तर हिस्से से शुरू होकर पश्चिम में पूरी होगी और यह चुनावों के दौरान ही पूरा होगा।

खरगे ने कहा कि यह यात्रा कब शुरू होगी उसका फैसला राहुल गांधी पर छोड़ दिया गया है। वेणुगोपाल ने कहा कि सीडब्ल्यूसी बैठक में विधानसभा चुनावों के नतीजे पर चर्चा हुई और छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्यप्रदेश के प्रभारियों ने पार्टी के प्रदर्शन की जानकारी दी। खरगे ने कहा कि पार्टी प्रत्येक लोकसभा सीट के लिए जल्द ही समन्वयक भी नियुक्त करेगी।

सूत्रों का कहना है कि कर्नाटक और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सहयोग देने वाले चुनावी रणनीतिकार सुनील कनुगोलू देश की राजधानी में 17 गुरुद्वारा रकाब गंज रोड के चुनावी दफ्तर से लोकसभा चुनाव की तैयारी पर काम करेंगे।

खरगे ने बैठक में कहा, ‘नतीजे चाहे जैसे भी रहे लेकिन कुछ सकारात्मक संकेत हैं जैसे कि इन राज्यों की वोट हिस्सेदारी से हमें उम्मीद दिखती है और उस पर हमें ध्यान देना होगा तब संभव है कि चीजें बदलेंगी।’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पांच सदस्यीय राष्ट्रीय गठबंधन समिति गठित की है, जो विभिन्न राज्यों में अन्य दलों के साथ गठबंधन की रूपरेखा तय करेगी और इससे इंडिया की सीट साझेदारी की चर्चा भी पूरी होगी।

बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘लोकसभा चुनाव अब ज्यादा दूर नहीं है और हमारे पास ज्यादा वक्त भी नहीं बचा है। मैं सभी से यह गुजारिश करूंगा कि काम करने वाले बिंदुओं पर ध्यान दें और आम चुनावों के लिहाज से कौन से जरूरी कदम हो सकते हैं, उन पर ध्यान दें।’

First Published - December 21, 2023 | 10:56 PM IST

संबंधित पोस्ट