कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार को कहा कि हाल में तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में पार्टी को मिली शिकस्त से कांग्रेस ने महत्त्वपूर्ण सबक सीखा है और पार्टी अब ऐसी गलतियां नहीं दोहराएगी।
नई दिल्ली में कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की चार घंटे तक चली बैठक के बाद कांग्रेस के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी अब चुनाव की तैयारी में जुट गई है और यह उम्मीदवारों को चुनने के लिए एक समिति गठित करने के साथ ही घोषणापत्र तैयार करने वाली समिति भी नियुक्त करेगी।
उन्होंने कहा कि सीडब्ल्यूसी के सदस्यों ने पार्टी के नेता राहुल गांधी से भारत जोड़ो यात्रा फिर से शुरू करने का आग्रह किया है और इस संबंध में जल्द ही फैसला लिया जाएगा। हालांकि कुछ लोगों ने कहा कि यात्रा जनवरी के दूसरे हफ्ते से शुरू होनी है जो देश के पूर्वोत्तर हिस्से से शुरू होकर पश्चिम में पूरी होगी और यह चुनावों के दौरान ही पूरा होगा।
खरगे ने कहा कि यह यात्रा कब शुरू होगी उसका फैसला राहुल गांधी पर छोड़ दिया गया है। वेणुगोपाल ने कहा कि सीडब्ल्यूसी बैठक में विधानसभा चुनावों के नतीजे पर चर्चा हुई और छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्यप्रदेश के प्रभारियों ने पार्टी के प्रदर्शन की जानकारी दी। खरगे ने कहा कि पार्टी प्रत्येक लोकसभा सीट के लिए जल्द ही समन्वयक भी नियुक्त करेगी।
सूत्रों का कहना है कि कर्नाटक और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सहयोग देने वाले चुनावी रणनीतिकार सुनील कनुगोलू देश की राजधानी में 17 गुरुद्वारा रकाब गंज रोड के चुनावी दफ्तर से लोकसभा चुनाव की तैयारी पर काम करेंगे।
खरगे ने बैठक में कहा, ‘नतीजे चाहे जैसे भी रहे लेकिन कुछ सकारात्मक संकेत हैं जैसे कि इन राज्यों की वोट हिस्सेदारी से हमें उम्मीद दिखती है और उस पर हमें ध्यान देना होगा तब संभव है कि चीजें बदलेंगी।’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पांच सदस्यीय राष्ट्रीय गठबंधन समिति गठित की है, जो विभिन्न राज्यों में अन्य दलों के साथ गठबंधन की रूपरेखा तय करेगी और इससे इंडिया की सीट साझेदारी की चर्चा भी पूरी होगी।
बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘लोकसभा चुनाव अब ज्यादा दूर नहीं है और हमारे पास ज्यादा वक्त भी नहीं बचा है। मैं सभी से यह गुजारिश करूंगा कि काम करने वाले बिंदुओं पर ध्यान दें और आम चुनावों के लिहाज से कौन से जरूरी कदम हो सकते हैं, उन पर ध्यान दें।’