File Photo: Jyotiraditya Scindia
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक के खिलाफ सोशल मीडिया पर कथित रूप से आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उपमंडल पुलिस अधिकारी प्रशांत शर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर मंगलवार को बमोर कला पुलिस थाने में निवाड़ी जिले के ओरछा निवासी सुनील के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि शिकायत के अनुसार आरोपी ने फेसबुक पर एक आपत्तिजनक पोस्ट डाली जिसमें उसने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और भाजपा विधायक प्रीतम लोधी को एक साथ पिछोर (मध्य प्रदेश) आने की चुनौती दी थी। शर्मा ने कहा, ‘‘सुनील के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 294 (अश्लील हरकतें) और 505 (सार्वजनिक उपद्रव फैलाने वाले बयान) के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे के कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं।’’
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। लोधी शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।