भाजपा-जदयू के गठबंधन से बनी बिहार की नीतीश सरकार का आज मंत्रिमंडल विस्तार हुआ। नीतीश कुमार की कैबिनेट में 21 नए मंत्रियों ने शपथ ली, जिसमें भाजपा के 12 और जदयू के 9 विधायक शामिल हैं। भाजपा सरकार का नए चेहरों को शामिल करना का ट्रेंड बिहार में भी देखने को मिला। आज शपथग्रहण किए 12 मंत्रियों में से 6 मंत्री ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक मंत्री पद की कमान नहीं संभाली यानी नए चेहरे थे।
गौरतलब है कि बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आज शपथ ग्रहण से पहले CM नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात की। बाद में CM के प्रिंसिपल सेक्रेटरी डॉ. सिद्धार्थ राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को उन 21 विधायकों की लिस्ट सौंपी, जिन्हें कैबिनेट विस्तार के तहत मंत्रिमंडल में शामिल करना था।
बिहार में राज्यपाल ने भाजपा और जदयू के कुल 21 विधायकों को शपथ दिलाई है। पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु देवी को राज्य की मंत्री के तौर पर शपथ दिलाई गई। वह बेतिया विधानसभा सीट से चुनाव जीतीं हैं और अति पिछड़ा नोनिया समाज से आती हैं।
भाजपा की बिहार इकाई के पूर्व अध्यक्ष मंगल पांडेय ने मंत्री के तौर पर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। वह पश्चिम बंगाल के पार्टी प्रभारी हैं। वे बिहार में पहले भी स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं।
भाजपा के वरिष्ठ नेता नीतीश मिश्रा ने मैथिली भाषा में बिहार के मंत्री के तौर पर शपथ ली। वे झंझारपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं और पहले भी ग्रामीण विकास मंत्री रह चुके है।
बांकीपुर सीट से भाजपा विधायक नितिन नवीन ने भी आज शपथ ली। इसके पहले वह भारतीय जनता युवा मोर्चो (भाजयुमो) के राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ से भाजपा के सह प्रभारी रह चुके हैं।
भाजपा के नीरज कुमार सिंह ने भी नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए मंत्री पद की शपथ ली। वे राजपूत समाज से आते हैं और दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के भाई हैं।
जनता दल यूनाइटेड के सीनियर अशोक चौधरी ने बिहार के मंत्री के तौर पर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। वे बाराबीघा सीट से विधायक हैं और नीतीश कुमार के काफी करीबी माने जाते हैं।
जदयू की वरिष्ठ नेता लेसी सिंह ने बिहार की मंत्री के तौर पर शपथ ली। वह धमदहा सीट से जेडीयू की विधायक हैं। जदयू नेता मदन सहनी बिहार मंत्रिमंडल में शामिल हुए। वे दरभंगा के बहादुरपुर सीट से विधायक हैं।
भाजपा की ओर से शपथ लेने अन्य प्रमुख चेहरों में दिलीप कुमार जयसवाल और जनक राम शामिल हैं । मुख्यमंत्री की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) से आज मंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले पुराने प्रमुख चहरों में महेश्वर हजारी, शीला मंडल, पूर्व वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सुनील कुमार, जयंत राज, जमा खान, रत्नेश सदा शामिल हैं ।
जनवरी के अंत में जदयू प्रमुख और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजग में लौटने पर गठित हुए इस मंत्रिमंडल में कई अन्य नए चेहरों को भी शामिल किया गया है। बिहार मंत्रिमंडल के आज हुए विस्तार के साथ राज्य में अब मंत्रियों की संख्या 30 हो गई है।
(भाषा के इनपुट के साथ)