बिहार व झारखण्ड

Bihar Assembly Elections 2025: नीतीश के पोस्टरों से पटा पटना, समर्थकों ने कहा-‘टाइगर जिंदा है’

एक अन्य पोस्टर पर लिखा था कि ‘हमारे बिहार में एक स्टार, हर बार नीतीश कुमार’। इसमें नीतीश की बड़ी तस्वीर थी और बैकग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छोटी तस्वीर थी

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 14, 2025 | 3:36 PM IST

Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में शुक्रवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की भारी बढ़त के बीच पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पोस्टरों से पट गया। जनता दल (यूनाइटेड) ने कहीं ने कहीं यह संदेश देने का प्रयास किया है कि बिहार की सत्ता का प्रमुख चेहरा नीतीश हैं। मुख्यमंत्री आवास के बाहर एक विशाल पोस्टर लगाया गया है, जिसमें दर्शाया गया है कि नीतीश कुमार एक बैठे हुए बाघ के पास खड़े हैं। इस पर ‘टाइगर अभी जिंदा है’ लिखा हुआ है।

बिहार में एक स्टार, हर बार नीतिश कुमार

दिनभर शहर की मुख्य सड़कों, पार्टी कार्यालयों और मोहल्लों में जद (यू) ने ऐसे कई पोस्टर लगाए हैं। एक अन्य पोस्टर पर लिखा था कि ‘हमारे बिहार में एक स्टार, हर बार नीतीश कुमार’। इसमें नीतीश की बड़ी तस्वीर थी और बैकग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छोटी तस्वीर थी।

पटना में लगे एक पोस्टर पर ‘बिहार मतलब नीतीश कुमार’ लिखा हुआ था। राजनीतिक विश्लेषक अरुण कुमार पांडे ने कहा कि इन दृश्य संकेतों ने जद (यू) का साफ संदेश दिया है कि बिहार की राजनीति के मंच पर नीतीश कुमार सिर्फ मुख्य पात्र ही नहीं, पूरी कथा हैं।

Also Read: Bihar Election Results 2025 LIVE: रुझानों में 90 सीटों के साथ BJP सबसे बड़ी पार्टी, NDA को प्रचंड बहुमत

नीतीश कुमार ही होंगे मुख्यमंत्री!

जद (यू) के एक कार्यकर्ता ने कहा, “‘हमारे बिहार में एक स्टार’ सिर्फ प्रशंसा नहीं है। यह याद दिलाना है कि केंद्र में जो भी अंकगणित हो, बिहार की बागडोर नीतीश जी के हाथ में है।” इन पोस्टरों ने उन अटकलों के जवाब में रूप में भी देखा जा रहा है कि चुनाव बाद भाजपा द्वारा नीतीश को मुख्यमंत्री नहीं बनने देगी। भाजपा और जद (यू) ने इन अटकलों को पहले ही खारिज किया था, लेकिन शुक्रवार सुबह के ये दृश्य मानो इसे निर्णायक रूप से शांत करने के लिए तैयार किए गए थे।

उनका कद टाइगर से काफी बड़ा- जायसवाल

मुख्यमंत्री आवास के बाहर लगे ‘टाइगर जिंदा है’ पोस्टरों पर पूछे गए सवाल पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मुस्कुराते हुए कहा, “उनकी कद टाइगर से बड़ा है, काफी बड़ा।” जद (यू) प्रवक्ता नीरज कुमार ने राजग की मजबूत बढ़त का श्रेय नीतीश कुमार के नेतृत्व में चलाई गई कल्याणकारी योजनाओं को दिया। उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार जी जब तक चाहेंगे, मुख्यमंत्री बने रहेंगे। उनकी इच्छा, जनता की आकांक्षा और राजग का संकल्प सभी एक हैं।”

(PTI इनपुट के साथ)

First Published : November 14, 2025 | 3:31 PM IST