भारत

BharatNet project: बढ़ेगा BSNL का ब्रॉडबैंड में दबदबा, लाखों गांवों में पहुंचेगा तेज स्पीड वाला इंटरनेट

BBNL और BLE के बीच 50 प्रतिशत राजस्व-साझेदारी पर शुरू की जा रही Broadband योजना की कीमत 399 रुपये से शुरू होती है

Published by
भाषा   
Last Updated- August 05, 2023 | 4:39 PM IST

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतनेट परियोजना (BharatNet project) के अंतर्गत 6.4 लाख गांवों को ब्रॉडबैंक संपर्क से जोड़ने के लिए 1.39 लाख करोड़ रुपये के खर्च को मंजूरी दी है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि फिलहाल भारतनेट परियोजना के अंतर्गत 1.94 लाख गांवों को जोड़ा जा चुका है और शेष गांवों को ढाई साल में जोड़ने की संभावना है।

एक सूत्र ने कहा, “मंत्रिमंडल ने शुक्रवार शाम को हुई बैठक में देश के सभी गांवों में ऑप्टिकल फाइबर आधारित कनेक्टिविटी (optical fibre-based connectivity) उपलब्ध कराने के लिए 1,39,579 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है।”

BSNL पहुंचेएगा गांव-गांव ब्रॉडबैंड कनेक्शन

अंतिम छोर तक संपर्क BSNL की शाखा भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड (BBNL) ग्राम स्तरीय उद्यम (VLE) के साथ मिलकर उपलब्ध कराएगी।

सूत्रों ने बताया, “स्थानीय उद्यमियों की मदद से फाइबर को घर-घर पहुंचाने के मॉडल को एक प्रायोगिक परियोजना के सफल समापन के बाद अंतिम रूप दिया गया।”

इस परियोजना के तहत घरों को जोड़ने के लिए आवश्यक उपकरण और अतिरिक्त फाइबर BBNL द्वारा प्रदान किए जाते हैं, और स्थानीय उद्यमियों को नेटवर्क के रखरखाव का काम सौंपा गया है।

क्या होगी ब्रॉडबैंड योजना की कीमत?

एक सूत्र ने कहा, “लगभग 60,000 गांवों के लिए चलाई गई प्रायोगिक परियोजना में लगभग 3,800 उद्यमी शामिल थे, जिन्होंने 3.51 लाख ब्रॉडबैंड कनेक्शन उपलब्ध कराए। प्रति घर औसत डेटा खपत प्रति माह 175 गीगाबाइट दर्ज की गई है।”

यह परियोजना BBNL और BLE के बीच 50 प्रतिशत राजस्व-साझाकरण के आधार पर शुरू की जा रही है, और मासिक ब्रॉडबैंड योजना की कीमत 399 रुपये से शुरू होती है।

कितनी फैलाई गई केबल?

सूत्रों के अनुसार, देशभर में ऑप्टिकल फाइबर केबल (Optical Fibre Cable -OFC ) की 37 लाख रूट किलोमीटर (rkm) फैली हुई है, जिसमें से BBNL ने 7.7 rkm बिछाई है।

First Published : August 5, 2023 | 4:39 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)