facebookmetapixel
जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बड़ा जाल फरीदाबाद में धराशायी, 360 किलो RDX के साथ 5 लोग गिरफ्तारHaldiram’s की नजर इस अमेरिकी सैंडविच ब्रांड पर, Subway और Tim Hortons को टक्कर देने की तैयारीसोने के 67% रिटर्न ने उड़ा दिए होश! राधिका गुप्ता बोलीं, लोग समझ नहीं रहे असली खेलIndusInd Bank ने अमिताभ कुमार सिंह को CHRO नियुक्त कियाहाई से 40% नीचे मिल रहा कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- वैल्यूएशन सस्ता; 35% तक रिटर्न का मौकात्योहारी सीजन में दिखा खरीदारी का स्मार्ट तरीका! इंस्टेंट डिजिटल लोन बना लोगों की पहली पसंदQ2 में बंपर मुनाफे के बाद 7% उछला ये शेयर, ब्रोकरेज बोले – BUY; ₹298 तक जाएगा भावNifty Smallcap में गिरावट की चेतावनी! 3 तकनीकी संकेत दे रहे हैं 5% क्रैश का इशाराक्या Hindalco अब उड़ान भरेगा? एक ब्रोकर ने दिया ₹920 का टारगेट, बाकी रहे सतर्कसोना खरीदने का वक्त आ गया! एक्सपर्ट दे रहे हैं निवेश की सलाह, बोले- अब नहीं खरीदा तो पछताएंगे

Bharat Bandh: 21 अगस्त को भारत बंद, क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा? जानें

सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने एससी और एसटी समूहों में उप-श्रेणियां बनाने की अनुमति दी है, जो व्यापक विवाद का कारण बना है।

Last Updated- August 20, 2024 | 9:54 PM IST
Bharat Bandh

आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने बुधवार (21 अगस्त) को सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश के विरोध में भारत बंद की घोषणा की है। इस बंद को राजस्थान में एससी/एसटी समुदायों का व्यापक समर्थन मिल रहा है, और देशभर में इसे व्यापक भागीदारी की उम्मीद है। अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि वे विरोध के दौरान कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े सुरक्षा उपाय लागू करें।

भारत बंद 2024 के पीछे का कारण क्या है?

सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने एससी और एसटी समूहों में उप-श्रेणियां बनाने की अनुमति दी है, जो व्यापक विवाद का कारण बना है। इस फैसले का उद्देश्य सबसे ज्यादा जरूरतमंद लोगों के लिए आरक्षण को प्राथमिकता देना है, लेकिन इसका विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने विरोध किया है।

विपक्षियों का कहना है कि यह निर्णय आरक्षण के मूलभूत सिद्धांतों को कमजोर करता है, जिससे इस फैसले को पलटने की मांग को लेकर भारत बंद की घोषणा की गई है।

भारत बंद के मद्देनजर अधिकारी हाई अलर्ट पर

दंगे और लड़ाई-झगड़े होने की आशंका को देखते हुए, पुलिस ने देश के कई हिस्सों में, खासकर उन जगहों पर जहां पहले से ही तनाव है, अपनी गश्त बढ़ा दी है। पुलिस के आला अधिकारी एक-दूसरे से बात कर रहे हैं कि कैसे इस स्थिति से निपटा जाए। उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश को सबसे ज्यादा खतरे वाला इलाका माना है और वहां पुलिस को और सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

डीजीपी यूआर साहू ने कहा है, “हमने अपने अधिकारियों को बताया है कि जो लोग बंद करवाना चाहते हैं, उनसे और दुकानदारों से बात करें। उन्हें समझाएं कि सब मिलकर शांति बनाए रखें।”

भारत बंद: क्या खुला रहेगा, क्या बंद?

आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने सभी व्यापार प्रतिष्ठानों से विरोध प्रदर्शन के साथ एकजुटता दिखाने के लिए बंद रहने का आह्वान किया है। हालांकि, यह अनिश्चित है कि देश भर में बाजार इसका पालन करेंगे या नहीं, क्योंकि द टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, बाजार समितियों से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

जबकि बंद के कारण बसें, ट्रेनें और कई दुकानें बंद हो सकती हैं। लेकिन, एम्बुलेंस जैसी आवश्यक सेवाएं चालू रहेंगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकारी कार्यालय, बैंक, स्कूल, कॉलेज और पेट्रोल पंप बंद होने के आह्वान के बावजूद खुले रहेंगे। इसके अलावा, चिकित्सा देखभाल, पीने का पानी, सार्वजनिक परिवहन, रेल सेवाएं और बिजली सप्लाई सहित आपातकालीन सेवाएं चालू रहेंगी।

First Published - August 20, 2024 | 9:54 PM IST

संबंधित पोस्ट