facebookmetapixel
ITR Filing 2025: क्या इनकम टैक्स रिटर्न में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड से हुई आय के बारे में बताना जरूरी है?मुश्किल में अदाणी! रिश्वत केस सुलझाने की कोशिश ठप, आखिर क्यों आई ऐसी नौबतUP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटरभारत पर लगने जा रहा था 100% टैरिफ? क्या हुई ट्रंप और EU के बीच बातचीतयूपी सरकार की नई पहल, कृषि‑पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘फार्म‑स्टे’ योजना₹10 से कम कीमत वाले ये 5 पैनी स्टॉक्स 48% तक दे सकते हैं रिटर्न, चार्ट पर दिखा ब्रेकआउट‘मां भारती की सेवा में समर्पित जीवन’… मोहन भागवत के 75वें जन्मदिन पर पीएम मोदी का बधाई संदेश3 साल में ₹8 लाख EMI चुकाई, लेकिन लोन घटा सिर्फ ₹82000! कैसे करें प्लानिंग, बता रहे हैं एक्सपर्ट27% करेक्ट होने के बाद फिर दौड़ने को तैयार ये Defence PSU Stock, 40% की बड़ी छलांग का अनुमानमोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स पर दी BUY रेटिंग, 1 साल में 24% तक अपसाइड के टारगेट

पुरानी फिल्मों को फिर रिलीज कर कमाई बढ़ाने की कोशिश

भारतीय सिनेमा जगत में नई फिल्में नहीं आ रही हैं और सिनेमाघरों में दर्शकों को आकर्षित करने के लिए कंपनियां अब पुरानी और लोकप्रिय फिल्मों को दोबारा रिलीज कर रही हैं।

Last Updated- September 19, 2024 | 11:04 PM IST
cinema hall

भारतीय सिनेमा जगत में नई फिल्में नहीं आ रही हैं और सिनेमाघरों में दर्शकों को आकर्षित करने के लिए कंपनियां अब पुरानी और लोकप्रिय फिल्मों को दोबारा रिलीज कर रही हैं। दिलचस्प है कि पहली बार रिलीज होने पर खास कमाई नहीं कर पाने वालीं फिल्में भी दोबारा रिलीज होने पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही हैं।

तुम्बाड और लैला मजनू दो ऐसी ही फिल्में हैं, जो दोबारा रिलीज होने पर ज्यादा कमाई कर रही हैं। साल 2018 में पहली बार बड़े पर्दे पर आने वाली तुम्बाड की उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई 13.5 करोड़ रुपये रही थी। वहीं अब जब इस फिल्म को दोबारा रिलीज किया गया है तो वह अपनी मूल बॉक्स ऑफिस कमाई को पछाड़ने वाली है और इस फिल्म ने तीन दिनों के भीतर ही 7 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

1,745 स्क्रीन के साथ भारत की सबसे बड़ी फिल्म प्रदर्शन कंपनी पीवीआर आईनॉक्स में इस सप्ताहांत दो फिल्म महोत्सव हैं। इनमें तेलुगु अभिनेता अक्किनेनी नागेश्वर राव और करीना कपूर खान की चुनिंदा फिल्में दोबारा रिलीज की जाएंगी।

पीवीआर आईनॉक्स की प्रमुख रणनीतिकार निहारिका बिजली ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा, ‘हमने इस साल अप्रैल से अगस्त के बीच करीब 47 फिल्मों को दोबारा रिलीज किया। दिलचस्प है कि अप्रैल से अगस्त में पहली बार पर्दे पर आने वाली फिल्मों की ऑक्यूपेंसी दर 25 फीसदी थी वहीं दोबारा रिलीज होने वाली फिल्मों की ऑक्यूपेंसी दर 31 फीसदी रही। यह अलग-अलग आयु वर्ग वाले दर्शकों की मजबूत मांग को दर्शाता है।’

इम्तियाज अली की फिल्मों, जोया अख्तर की फिल्मों और तुम्बाड जैसी फिल्मों को दोबारा रिलीज होने पर मिली सफलता पर भरोसा जताते हुए निहारिका ने कहा कि पीवीआर आईनॉक्स अब दोबारा रिलीज होने वाली फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती है।

ऑर्मैक्स मीडिया द्वारा हाल ही में जारी किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि यह साल फिल्मों के लिए अच्छा नहीं रहा है। इस साल जनवरी से अगस्त तक बॉक्स ऑफिस का कुल कलेक्शन पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 7.5 फीसदी घटकर 6,868 करोड़ रुपये रह गया है।

First Published - September 19, 2024 | 10:56 PM IST

संबंधित पोस्ट