facebookmetapixel
वर्कप्लेस पर तेजी से बढ़ रहा है AI का इस्तेमाल, लेकिन ट्रेनिंग में पीछे छूट रही हैं कंपनियां: रिपोर्टMauni Amavasya 2026: प्रयागराज में संगम पर उमड़ी करोड़ों की श्रद्धालुओं की भीड़, शंकराचार्य विवाद में फंसेदुनिया भर में बढ़ रही भारतीय दवाओं की मांग, नाइजीरिया और ब्राजील बने नए बड़े ठिकानेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय करेंगे Q3 नतीजे और ग्लोबल संकेतMCap: मार्केट में SBI और Infosys का जलवा, Reliance समेत कई कंपनियों की वैल्यू में गिरावटनेविल टाटा की सर रतन टाटा ट्रस्ट में नियुक्ति की कोशिश फिर फेल, बोर्ड मीटिंग क्वोरम पूरा न होने से रद्दत्योहारी रफ्तार से दौड़ा ऑटो सेक्टर, Q3FY26 में कमाई के नए रिकॉर्ड के संकेतFPIs का बिकवाली दौर जारी, जनवरी में निकाले ₹22,530 करोड़DGCA ने IndiGo पर लगाया ₹22.2 करोड़ का जुर्माना, दिसंबर में हुई उड़ान बाधाओं को बताया जिम्मेदारDelhi Air Pollution: दिल्ली की हवा अब ‘सर्जिकल मास्क’ वाली! AQI 500 के करीब; GRAP IV लागू

पुरानी फिल्मों को फिर रिलीज कर कमाई बढ़ाने की कोशिश

भारतीय सिनेमा जगत में नई फिल्में नहीं आ रही हैं और सिनेमाघरों में दर्शकों को आकर्षित करने के लिए कंपनियां अब पुरानी और लोकप्रिय फिल्मों को दोबारा रिलीज कर रही हैं।

Last Updated- September 19, 2024 | 11:04 PM IST
cinema hall

भारतीय सिनेमा जगत में नई फिल्में नहीं आ रही हैं और सिनेमाघरों में दर्शकों को आकर्षित करने के लिए कंपनियां अब पुरानी और लोकप्रिय फिल्मों को दोबारा रिलीज कर रही हैं। दिलचस्प है कि पहली बार रिलीज होने पर खास कमाई नहीं कर पाने वालीं फिल्में भी दोबारा रिलीज होने पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही हैं।

तुम्बाड और लैला मजनू दो ऐसी ही फिल्में हैं, जो दोबारा रिलीज होने पर ज्यादा कमाई कर रही हैं। साल 2018 में पहली बार बड़े पर्दे पर आने वाली तुम्बाड की उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई 13.5 करोड़ रुपये रही थी। वहीं अब जब इस फिल्म को दोबारा रिलीज किया गया है तो वह अपनी मूल बॉक्स ऑफिस कमाई को पछाड़ने वाली है और इस फिल्म ने तीन दिनों के भीतर ही 7 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

1,745 स्क्रीन के साथ भारत की सबसे बड़ी फिल्म प्रदर्शन कंपनी पीवीआर आईनॉक्स में इस सप्ताहांत दो फिल्म महोत्सव हैं। इनमें तेलुगु अभिनेता अक्किनेनी नागेश्वर राव और करीना कपूर खान की चुनिंदा फिल्में दोबारा रिलीज की जाएंगी।

पीवीआर आईनॉक्स की प्रमुख रणनीतिकार निहारिका बिजली ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा, ‘हमने इस साल अप्रैल से अगस्त के बीच करीब 47 फिल्मों को दोबारा रिलीज किया। दिलचस्प है कि अप्रैल से अगस्त में पहली बार पर्दे पर आने वाली फिल्मों की ऑक्यूपेंसी दर 25 फीसदी थी वहीं दोबारा रिलीज होने वाली फिल्मों की ऑक्यूपेंसी दर 31 फीसदी रही। यह अलग-अलग आयु वर्ग वाले दर्शकों की मजबूत मांग को दर्शाता है।’

इम्तियाज अली की फिल्मों, जोया अख्तर की फिल्मों और तुम्बाड जैसी फिल्मों को दोबारा रिलीज होने पर मिली सफलता पर भरोसा जताते हुए निहारिका ने कहा कि पीवीआर आईनॉक्स अब दोबारा रिलीज होने वाली फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती है।

ऑर्मैक्स मीडिया द्वारा हाल ही में जारी किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि यह साल फिल्मों के लिए अच्छा नहीं रहा है। इस साल जनवरी से अगस्त तक बॉक्स ऑफिस का कुल कलेक्शन पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 7.5 फीसदी घटकर 6,868 करोड़ रुपये रह गया है।

First Published - September 19, 2024 | 10:56 PM IST

संबंधित पोस्ट