Representative Image
India-Pakistan Tensions: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते, भारत सरकार ने देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में स्थित 32 हवाईअड्डों पर सभी सिविल उड़ानों को अस्थायी रूप से निलंबित करने का निर्णय लिया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) और अन्य विमानन नियामकों ने ‘ऑपरेशनल कारणों’ का हवाला देते हुए नोटिस टू एयरमेन (NOTAMs) जारी किए हैं। यह प्रतिबंध 9 मई से प्रभावी हुआ है और 15 मई सुबह 5:29 बजे तक लागू रहेगा।
किन-किन हवाईअड्डों पर लगी है रोक?
यह रोक जिन हवाईअड्डों पर लागू की गई है, वे कई राज्यों में फैले हुए हैं—
इस बीच, एयर इंडिया और इंडिगो जैसी प्रमुख एयरलाइनों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर जानकारी दी है कि उनकी कुछ उड़ानें रद्द रहेंगी और अगले आदेश तक बहाल नहीं की जाएंगी।
सरकार की यह कार्रवाई सुरक्षा कारणों और क्षेत्रीय हालात को ध्यान में रखते हुए की गई है। संबंधित अधिकारी स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए हैं।
NOTAM क्यों होते हैं ज़रूरी: भारत-पाक तनाव के बीच कई रूट्स पर हवाई यातायात रोका गया
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच देश के कुछ अहम हवाई रास्तों और एयरपोर्ट्स पर अस्थायी पाबंदियां लगाई गई हैं। NOTAM (Notice to Airmen) के जरिए इन बदलावों की जानकारी दी गई है।
NOTAM वो आधिकारिक सूचना होती है जो पायलटों और एयरलाइंस को यह बताती है कि हवाई क्षेत्र में कौन-कौन सी अस्थायी पाबंदियां, खतरनाक स्थितियां या बदलाव लागू हैं। इसके जरिए—
9 मई से 14 मई (या 15 मई की सुबह 5:29 बजे तक) दिल्ली और मुंबई फ्लाइट इंफॉर्मेशन रीजन (FIR) के तहत आने वाले एयर ट्रैफिक सर्विस (ATS) रूट्स के 25 सेगमेंट्स को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। ये पाबंदियां ग्राउंड लेवल से अनलिमिटेड ऊंचाई तक लागू हैं।
एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) यूनिट्स के साथ तालमेल में ये बंदिशें लागू की गई हैं ताकि फ्लाइट सेफ्टी बनी रहे और यात्रियों को कम से कम परेशानी हो। एयरलाइंस को वैकल्पिक रूट्स के मुताबिक उड़ानों की योजना बनाने की सलाह दी गई है।
ये फैसले ऐसे वक्त में लिए गए हैं जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। 8 और 9 मई की रात को पाकिस्तान पर भारत के कई शहरों में नागरिक ढांचे को निशाना बनाने के आरोप लगे हैं। ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से भारत ने एयरस्पेस कंट्रोल को प्राथमिकता दी है।
भारत-पाकिस्तान तनाव: कई राज्यों में अलर्ट, स्कूल बंद, ब्लैकआउट और छुट्टियां रद्द
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर बढ़ गया है। 8 और 9 मई की रात को पाकिस्तान की ओर से भारत के कई शहरों में नागरिक ढांचों को निशाना बनाए जाने की खबरें सामने आई हैं।
इसके जवाब में भारतीय प्रशासन ने कई अहम कदम उठाए हैं:
पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, गुजरात, पश्चिम बंगाल और बिहार जैसे राज्यों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की एयर डिफेंस प्रणाली ने सीमा पार से भेजे गए कई ड्रोन और अन्य खतरों को सफलतापूर्वक इंटरसेप्ट किया है।