भारत

AIIMS Fire: इमरजेंसी वार्ड के पास लगी आग, सभी मरीजों को निकाला गया

अधिकारियों ने बताया कि AIIMS की मुख्य इमारत की दूसरी मंजिल पर पुरानी राजकुमारी अमृत कौर ओपीडी में सुबह करीब 11 बजकर 55 मिनट पर आग लग गई।

Published by
भाषा   
Last Updated- November 27, 2023 | 5:56 PM IST

दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की पुरानी ओपीडी की दूसरी मंजिल पर एंडोस्कोपी कक्ष में सोमवार को अचानक आग लग गई। कक्ष में मौजूद सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दमकल की 13 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

घटनास्थल के दृश्यों में खिड़कियों से काला धुंआ निकलता दिखाई दे रहा है। अधिकारियों ने बताया कि AIIMS की मुख्य इमारत की दूसरी मंजिल पर पुरानी राजकुमारी अमृत कौर ओपीडी में सुबह करीब 11 बजकर 55 मिनट पर आग लग गई। उन्होंने यह भी बताया कि घटनास्थल पर पहुंची दमकल की 13 गाड़ियों ने दोपहर करीब एक बजे आग पर काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Also read: Antfin नहीं रहेगी Paytm की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर, विजय शेखर शर्मा खरीदेंगे 10.30 फीसदी हिस्सेदारी

आग लगने के कारणों का पता नहीं चला

अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल वाली जगह तलाशी अभियान चल रहा है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। AIIMS सूत्रों ने बताया कि आग बुझाने के लिए अस्पताल के भूमिगत टैंक के पानी का भी इस्तेमाल किया गया। उन्होंने बताया कि आग पुरानी ओपीडी की दूसरी मंजिल पर आपातकालीन वार्ड के ऊपर बने एंडोस्कोपी कक्ष में लगी।

First Published : August 7, 2023 | 2:59 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)