भारत

Ahmedabad Bomb Threat: दिल्ली के बाद अहमदाबाद के 7 स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी, भेजे गए ईमेल

राजधानी दिल्ली के बाद अब अहमदाबाद को भी अराजक तत्वों की तरफ से बम धमाके की धमकी दी गई है और करीब 7 स्कूलों को निशाना बनाया गया है।

Published by
रत्न शंकर मिश्र   
Last Updated- May 06, 2024 | 1:51 PM IST

दिल्ली-NCR के बाद अहमदाबाद के स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अहमदाबाद के लगभग 7 स्कूलों को बम धमाके की धमकी दी गई है।

रिपोर्ट्स में बताया गया कि यह ईमेल रूस के किसी सर्वर से अरबी शब्दों में भेजा गया है। धमकी मिलने वाले स्कूलों में अहमदाबाद के गुरुकुल स्थित एशिया इंग्लिश स्कूल, थालतेज के आनंद निकेतन स्कूल, बोपल के DPS , मेमनगर के HBK स्कूल, थालतेज के जेबार स्कूल (Zebar School), SG रोड स्थित कॉसमॉस कैशल इंटरनैशनल स्कूल और दो केंद्रीय विद्यालय शामिल हैं।

स्कूलों में चल रही छुट्टियां

बता दें कि 7 मई को तीसरे चरण के लोक सभा चुनाव के कारण स्कूलों में छुट्टी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जहां तक बच्चों की सुरक्षा का सवाल है तो वे छुट्टियों की वजह से सेफ हैं, लेकिन कल मतदान होने की वजह से पुलिस अलर्ट मोड में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस की टीमें स्कूलों में पहुंच गई हैं और बम निरोधक दस्ते भी तैनात कर दिए गए हैं।

रूसी सर्वर से ही बनाया गया था दिल्ली-NCR के स्कूलों को निशाना

गौरतलब है कि हाल ही में दिल्ली-NCR के करीब 200 स्कूलों को नफरती भाषा में ईमेल भेजा गया था। उस समय भी रूस के ही सर्वर से ईमेल आए थे। दिल्ली-NCR के स्कूलों को टारगेट करने के लिए रूसी मेलिंग सर्विस Mail.ru का यूज किया गया था। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने रूस की मेल एजेंसी से संपर्क किया था। साथ ही साथ दिल्ली पुलिस ने केंद्रीय जांच एजेंसी CBI को लेटर लिखकर अंतरराष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन (Interpol) चैनलों से जानकारी जुटाने की सिफारिश की थी।

हालांकि, बाद में जांच के बाद पुलिस ने यह पाया कि ऐसा किसी अराजक तत्वों की तरफ से दहशत पैदा करने और जनता को परेशान करने के लिए किया गया है।

First Published : May 6, 2024 | 12:50 PM IST