भारत

Agra Metro: ताजनगरी आगरा में भी हुई मेट्रो की शुरुआत, PM मोदी ने वर्चुअली किया उद्घाटन

इस मौके पर ताज महल मेट्रो स्टेशन पर मुख्यमंत्री योगी ने आगरा मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मेट्रो स्टेशन के अंदर एआई से निगरानी की जाएगी।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- March 06, 2024 | 1:59 PM IST

बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर आगरा में मेट्रो रेल सेवा की शुरुआत की। आगरा मेट्रो देश की पहली मेट्रो बन गई है, जो तय समय से नौ महीने पहले ही ट्रैक पर दौड़ने लगी है । आगरा में 32 महीने में प्राथमिक भूमिगत सेक्शन का निर्माण होना था, लेकिन यह 23 महीने में बनकर तैयार हो गया। इससे पहले सात दिसंबर 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगरा मेट्रो का शिलान्यास किया था।

इस मौके पर ताज महल मेट्रो स्टेशन पर मुख्यमंत्री योगी ने आगरा मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मेट्रो स्टेशन के अंदर एआई से निगरानी की जाएगी। आगरा मेट्रो उत्तर प्रदेश की छठवीं मेट्रो है। अब कानपुर, लखनऊ, गाजियाबाद, नोयडा और ग्रेटर नोयडा के साथ आगरा से मेट्रो सेवाएं मिलने लगी है। गुरुवार से आम जनता के लिए आगरा मेट्रो की यात्री सेवा शुरु हो जाएगी।

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि दिसंबर 2021 में आगरा मेट्रो कार्य का शुभारंभ हुआ था और दो वर्ष के अंदर ही प्रायोरिटी सेक्शन के 6 किमी का पहला काम पूरा कर लिया गया। जिसमें तीन एलिवेटेड और तीन भूमिगत मेट्रो स्टेशन है। इस कार्य को पूरा करने के साथ ही इसमें मेट्रो सेवा भी प्रारंभ हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि आगरा मेट्रो के शुरू होने के साथ ही उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है, जिसके पास सबसे अधिक शहर में मेट्रो की सुविधा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश मेट्रो कारपोरेशन ने कानपुर मेट्रो, लखनऊ मेट्रो और आगरा मेट्रो के काम को जिस तेजी के साथ किया है, उसकी सराहना हुई है।

योगी ने कहा कि ये आगरा भी प्रदेश का एक प्राचीनतम शहरों में से है। ये ब्रजभूमि का नगर है और छत्रपति शिवाजी महाराज के शौर्य और पराक्रम की गाथा से जुड़ा हुआ है। आधुनिक सुविधाओं का केंद्र यह शहर बने इसके लिए मेट्रो आवश्यक थी। उन्होंने कहा कि यहां के नागरिकों के साथ- साथ यहां पर आने वाले पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डबल इंजन की सरकार द्वारा जो प्रयास जो शुरु हैं, आज वह मेट्रो के रूप में, एयरपोर्ट के रूप में और अन्य जन सुविधाओं के रूप में यहां के बेहतरीन इन्फ्रास्ट्रक्चर के रूप में देखने को मिल रहा है।

First Published : March 6, 2024 | 1:59 PM IST