नेपाल की राजधानी काठमांडू में हिंसा का दृश्य
आंध्र प्रदेश के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री नारा लोकेश ने गुरुवार को कहा कि 144 तेलुगु लोगों को काठमांडू से विशेष विमान के जरिये विशाखापत्तनम और तिरुपति सुरक्षित रूप से पहुंचाया गया। आंध्र प्रदेश सरकार के अनुसार, काठमांडू हवाई अड्डे पर 150 से अधिक तेलुगु लोगों को विमान में सवार होने की मंजूरी मिली जबकि सिमीकोट से 12 लोगों का एक समूह नेपालगंज के रास्ते सुरक्षित रूप से भारत पहुंचा।
नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होने गए उत्तर प्रदेश के बलिया स्थित एक महाविद्यालय के प्रोफेसरों का एक दल गुरुवार को सकुशल भारत लौटा। बलिया के टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रोफेसर बृजेश सिंह के नेतृत्व में छह सदस्यीय दल काठमांडू में 6 से 8 सितंबर तक जलवायु परिवर्तन को लेकर आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए बलिया से 5 सितंबर को निकला था।
नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने सभी पक्षों से शांति बनाए रखने में सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि वह संवैधानिक ढांचे के भीतर मौजूदा राजनीतिक हालात का समाधान खोजने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने सभी पक्षों से समस्या का जल्द से जल्द समाधान निकालने के उनके प्रयासों में विश्वास दिखाने का आह्वान किया।