Top PSU Stocks 2024: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने प्रमुख नीतिगत दरों यानी रीपो रेट (Repo rate) को लगातार छठी बार 6.5 फीसदी पर बरकरार रखा है। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने गुरुवार को रिजर्व बैंक की एमपीसी बैठक (MPC Meet) में लिए गए फैसलों के बारे में जानकारी दी। इसके बाद सरकारी बैंकों के शेयरों में तेजी देखी गई। इसके विपरीत प्राइवेट बैंक शेयरों में गिरावट आई है।
निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स गुरुवार यानी 8 फरवरी को 2 फीसदी से ज्यादा बढ़ गया। जबकि निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स आज इंट्राडे के दौरान 1.7 फीसदी गिर गया। मुख्य रूप से एक्सिस बैंक (3%), ICICI बैंक (2.6%), कोटक महिंद्रा बैंक (2%), और HDFC बैंक (1.5%) में गिरावट के कारण यह हुआ।
निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स के 7 बैंकों के शेयर में तेजी देखी गई, जबकि 5 में गिरावट रही।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 3.64 की तेजी के साथ 699.80 रुपये प्रति शेयर के साथ टॉप पर रहा। आज शेयर ने 680.40 रुपये पर कारोबार शुरू किया था। कंपनी के शेयर का 52 सप्ताह का ऑलटाइम हाई 718.90 और ऑलटाइम लो 678.50 रुपये है।
PSU बैंकों में दूसरे नंबर पर बैंक ऑफ बड़ौदा रहा। इसके शेयर 3.62 की तेजी के साथ 253.50 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। आज शेयर ने 248.00 रुपये पर कारोबार शुरू किया था। बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर का 52 सप्ताह का ऑलटाइम हाई 256.30 और ऑलटाइम लो 247.05 रुपये है।
Also read: आरबीआई MPC मीटिंग के बाद प्राइवेट बैंक के शेयरों में गिरावट, सरकारी बैंकों में तेजी
बैंक ऑफ इंडिया के शेयर 3.31 फीसदी की तेजी के साथ तीसरे नंबर पर रहा। इंट्राडे में शेयर 139.80 रुपये पर खुला और 141.90 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ। बैंक ऑफ इंडिया के शेयर का 52 सप्ताह का ऑलटाइम हाई 144.80 और ऑलटाइम लो 139.55 रुपये है।
चौथे नंबर पर केनरा बैंक रहा। इंट्राडे में इसका शेयर 565 रुपये के भाव पर खुला और 3.25 फीसदी की तेजी के साथ 570.10 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पांचवें नंबर पर रहा। इसके शेयरों में 2.28 फीसदी की तेजी देखी गई। इंडियन बैंक के शेयर 1.59 की तेजी के साथ छठें स्थान पर रहा। PNB के शेयरों में 0.40 फीसदी की मामूली तेजी देखी गई और यह सातवें स्थान पर रही।
निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स के 5 बैंकों के शेयरों में गिरावट देखी गई। बैंक ऑफ महाराष्ट्र (4.26%), सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (4.59%), पंजाब एंड सिंध बैंक (5.26%), इंडियन ओवरसीज बैंक (6.40%) और यूको बैंक (6.87%) के शेयरों में गिरावर आई।