facebookmetapixel
सोने ने बनाया ₹1,17,800 का रिकॉर्ड, चांदी पहुंची ₹1,44,844 की नई ऊंचाई परRBI Repo Rate: ब्याज दरों में कोई कटौती नहीं, रेपो रेट 5.5 फीसदी पर बरकरारShare market holiday: क्या 2 अक्टूबर को शेयर बाजार बंद रहेगा? चेक कर लें अक्टूबर में छुट्टियों की पूरी लिस्टHAL से लेकर टाटा, अदाणी और L&T तक, भारत के पहले स्टील्थ फाइटर के लिए कड़ा मुकाबला शुरूअक्टूबर में IPO का सुपर शो! भारतीय शेयर मार्केट जुटा सकता है 5 अरब डॉलर, निवेशकों में जोशPPF vs RD: ₹1 लाख निवेश करने पर 10-15 साल में कितना होगा फायदा?RBI MPC MEET: आरबीआई का ब्याज दरों पर फैसला आज, होम, कार और पर्सनल लोन की EMI घटेगी?Fuel Prices: तेल कंपनियों ने 1 अक्टूबर से बढ़ाए कमर्शियल LPG और ATF के दामकेंद्र ने UPS पेंशन योजना की समय सीमा बढ़ाई, सभी कर्मचारी अब नवंबर तक चुन सकते हैं विकल्पStocks to Watch: Nestle India से लेकर Lupin, ICICI Bank और Oil India तक; आज इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन

जमा जुटाने में नहीं आएगी कोई बाधा: दिनेश खारा

दिनेश खारा ने कहा कि मौजूदा प्रतिस्पर्धा के बावजूद एसबीआई को जमा जुटाने में कोई समस्या नहीं होगी।

Last Updated- August 23, 2024 | 11:35 PM IST
SBI Chairman Dinesh Khara

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा है कि जमा रकम (डिपॉजिट) जुटाने में बैंक के सामने कोई बाधा नहीं आएगी। खारा ने कहा कि इस समय जमा जुटाने के लिए बैंकों में काफी होड़ चल रही है मगर इससे एसबीआई को मुश्किल नहीं होगी। इन दिनों बैंक बचतकर्ताओं को आकर्षित करने के लिए अल्प अवधि की जमा दरें बढ़ा रहे हैं।

पश्चिम भारत क्षेत्रीय परिषद के 38वें सम्मेलन के अवसर पर खारा ने कहा, ‘हम ऋण की रफ्तार बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। मुझे लगता है कि जब तक हमलोग इस स्थिति में हैं तब तक किसी तरह की समस्या नहीं आएगी।’ जमा में कमी पर पूछे एक सवाल पर उन्होंने कहा कि कई भारतीय बैंकों ने सीमित अवधि की विशेष सावधि जमा (फिक्स्ड डिपॉजिट) योजनाएं शुरू की हैं जिन पर अधिक ब्याज की पेशकश की जा रही है।

देश के सबसे बड़े निजी कर्जदाता एचडीएफसी बैंक ने विशेष एफडी योजना शुरू की है। बैंक इस योजना में 35 और 55 दिनों की अवधि के लिए क्रमशः 7.35 फीसदी और 7.40 फीसदी ब्याज दे रहा है। यह दरें 3 करोड़ रुपये से कम जमा रकम पर लागू हैं। आईसीआईसीआई बैंक ने भी एफडी पर ब्याज 2 जुलाई 2024 से बढ़ा दिया है।

बैंक सामान्य ग्राहकों को 3 फीसदी से 7.20 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 3.5 फीसदी से 7.75 फीसदी ब्याज की पेशकश कर रहा है। बैंकिंग तंत्र में जमा जुटाने में आ रही दिक्कतों और तेजी से बढ़ते म्युचुअल फंड उद्योग के बीच खारा ने कहा कि विकासशील देशों में बैंकिंग प्रणाली बाजार के आकार से बड़ी होती है।

उन्होंने कहा, ‘जब हम विकसित देशों से तुलना करते हैं तो वहां बाजार बैंकिंग तंत्र से बड़े हो जाते हैं। मगर विकासशील देशों में अब तक बैंकिंग तंत्र का आकार बाजार से बड़ा रहा है। मुझे लगता है कि काफी कुछ निवेशकों की पसंद और बैंकिंग तंत्र द्वारा लाई जा रही योजनाओं पर निर्भर करेगा।’ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एसबीआई में ऋण आवंटन की वृद्धि दर सालाना आधार पर 15.39 फीसदी रही है।

First Published - August 23, 2024 | 10:45 PM IST

संबंधित पोस्ट